डेयरी संचालक को गोली मार 1.50 लाख की लूट

बाइक सवार चार अपराधियों ने मंगलवार की सुबह घटना को दिया अंजाम डेयरी संचालक की स्थिति गंभीर, गोरखपुर रेफर भोरे(गोपालगंज) : भोरे में बेखौफ अपराधियों ने आठ दिनों के अंदर ही गोली मार लूटने की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे दी है. इस बार अपराधियों ने एक डेयरी संचालक को अपना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 3:23 AM

बाइक सवार चार अपराधियों ने मंगलवार की सुबह घटना को दिया अंजाम

डेयरी संचालक की स्थिति गंभीर, गोरखपुर रेफर
भोरे(गोपालगंज) : भोरे में बेखौफ अपराधियों ने आठ दिनों के अंदर ही गोली मार लूटने की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे दी है. इस बार अपराधियों ने एक डेयरी संचालक को अपना निशाना बनाया. दरवाजे पर चढ़ कर अपराधियों ने उसे गोली मार दी और 1.50 लाख रुपये लूट लिये.
गोलियों की तड़तड़ाहट पूरा इलाका दहल उठा. वहीं घायल डेयरी संचालक को भोरे रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां से उसे गोपालगंज और फिर गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
घटनास्थल पर से नाइन एमएम के पांच खोखे और तीन गोलियां भी बरामद की गयी हैं. हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के पियरौटा गांव में रामचंद्र यादव के पुत्र अरुण कुमार यादव द्वारा मुजफ्फरपुर डेयरी का दुग्ध संग्रहण केंद्र चलाया जाता है. प्रत्येक मंगलवार को दूध देनेवाले किसानों के बीच राशि का भुगतान किया जाता है. अपराधियों को यह बात पहले से ही पता थी कि मंगलवार को राशि का वितरण किया जायेगा. सुबह के 5.45 बजे अरुण कुमार यादव अपने आवास पर संचालित डेयरी फॉर्म पर बैठ कर रुपये मिला रहे थे.
इसी बीच दो बाइकों पर सवार चार अपराधी वहां पहुंचे. वहां पहुंचते ही अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें से दो गोलियां अरुण को लग गयीं. अभी लोग कुछ समझ ही पाते कि अपराधी पैसों से भरा बैग जिसमें 1.50 लाख रुपये थे, लेकर भाग निकले. भाग रहे अपराधियों के पास से घटनास्थल पर ही कुछ गोलियां गिर गयीं. आसपास के लोगों और परिजनों ने अरुण को भोरे रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे गोपालगंज के लिए रेफर कर दिया गया.
गोपालगंज में अरुण के शरीर से एक गोली तो डॉक्टरों ने निकाल दी, लेकिन दूसरी गोली सीने में फंसे होने के कारण उसे गोरखपुर रेफर कर दिया गया. वहीं घायल के भाई ने बताया कि अपराधी बैग लेकर भाग गये जिसमें 1.50 लाख रुपये थे. अपराधियों का पीछा किया गया, लेकिन वे लामीचौर की ओर भाग निकले. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस कप्तान ने हथुआ एसडीपीओ मो इम्तेयाज के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू करवा दी है.

Next Article

Exit mobile version