परचून की दुकान में बेची जा रही थी शराब, दो िगरफ्तार
गोपालगंज : पूर्ण शराबबंदी के बाद भी चाय और पान की दुकानों पर शराब बिकने लगी है. इसका खुलासा करते हुए नगर थाने की पुलिस ने हरबासा गांव में छापेमारी की, जहां परचून की दुकान से 19 बोतल विदेशी शराब के साथ हरबांसा के कृष्णा कुमार यादव तथा यूपी के देवरिया देवानंद के गिरफ्तार किया […]
गोपालगंज : पूर्ण शराबबंदी के बाद भी चाय और पान की दुकानों पर शराब बिकने लगी है. इसका खुलासा करते हुए नगर थाने की पुलिस ने हरबासा गांव में छापेमारी की, जहां परचून की दुकान से 19 बोतल विदेशी शराब के साथ हरबांसा के कृष्णा कुमार यादव तथा यूपी के देवरिया देवानंद के गिरफ्तार किया है. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष बालेश्वर राय ने की है. पुलिस के अधिकारी ने गिरफ्तार शराब कारोबारियों को जेल भे दिया.