साले की बरात से लौट रहे जीजा की मौत

गोपालगंज : साले की बरात से लौट रहे बाइक सवार जीजा की सड़क हादसे में मौत हो गयी, जबकि मृतक का साढू गंभीर रूप से घायल है. हादसा बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खैरा बाजार में सोमवार की रात की है. मृतक सीवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के सेंदुरखा गांव निवासी प्रभु यादव का पुत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 3:24 AM

गोपालगंज : साले की बरात से लौट रहे बाइक सवार जीजा की सड़क हादसे में मौत हो गयी, जबकि मृतक का साढू गंभीर रूप से घायल है. हादसा बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खैरा बाजार में सोमवार की रात की है. मृतक सीवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के सेंदुरखा गांव निवासी प्रभु यादव का पुत्र प्रदीप कुमार बताया गया. हादसे के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, दूल्हे के दूसरे जीजा विजय कुमार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

मौत की खबर मिलते ही शादी समारोह के बाद कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि सोमवार की रात बरौली थाना क्षेत्र के बखरी बाजार से बरात बैकुंठुपर में गयी थी. बरात से वापस लौटने के दौरान खैरा आजम के पास सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल में पहुंचाया, जहां प्रदीप कुमार की मौत हो गयी. मंगलवार की सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. उधर, हादसे के बाद दूसरा बाइक सवार फरार हो गया. पुलिस ने अज्ञात चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

बरौली में आयी थी बरात, बैकुंठपुर के खैरा में बाइक टक्कर से हुआ हादसा
सीवान के बसतपुर थाना क्षेत्र के सेंदुरखा गांव के रहनेवाला है मृतक

Next Article

Exit mobile version