23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

कार्रवाई. यूपी से हो रही शराब तस्करी का भंडाफोड़, माफिया की तलाश में जुटा विभाग गोपालगंज : पूर्ण शराबबंदी के शराब का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा. यूपी से प्रतिदिन ट्रेन से तस्करी का भंडाफोड़ उत्पाद विभाग की टीम ने किया है. एक तस्कर को 70 हजार रुपये की शराब के साथ […]

कार्रवाई. यूपी से हो रही शराब तस्करी का भंडाफोड़, माफिया की तलाश में जुटा विभाग

गोपालगंज : पूर्ण शराबबंदी के शराब का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा. यूपी से प्रतिदिन ट्रेन से तस्करी का भंडाफोड़ उत्पाद विभाग की टीम ने किया है. एक तस्कर को 70 हजार रुपये की शराब के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि माफिया भागने में सफल रहा है. माफिया की तलाश में उत्पाद विभाग की टीम ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. उत्पाद अधीक्षक प्रिय रंजन ने बताया कि मंगलवार की देर रात मुखविरों से सूचना मिलने पर उत्पाद इंस्पेक्टर संजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार आदि की टीम गठित की गयी. टीम थावे बसडिला रोड में जाल बिछाया. इस बीच एक ऑटो रिक्शा पहुंचा.
सूचना के मुताबिक ऑटो से लोहा का बक्शा खोलवाया गया जिसमें 224 बोतल यूपी की देशी शराब तथा एक ट्रॉली बैग में 48 बोतल विदेश रॉयल स्टॉग शराब जब्त किया गया. साथ ही नगर थाना क्षेत्र के सेमरा पूर्वी टोला के रहने वाले म मनान को गिरफ्तार किया गया. मनान ने सनसनीखेज खुलासा किया. खुलासा के अनुरूप उत्पाद विभाग कार्रवाई में जुटा है. शराब की खेप यूपी के तमकुही रोड से थावे के लिये ले जा रहा था. शराब कारोबार के माफिया थावे थाना क्षेत्र के चनावे के रहने वाले राजेश गुप्ता है. जो थावे से सेमरा पूर्वी टोला के रहने वाले सेमरा पूर्वी टोला के पवन चौधरी और भूलन चौधरी के जरिये घर घर शराब पहुंचवाने का काम करता है. इनका नाम कैरियर ब्वाय रखा था. इन तीनों की तलाश तेज कर दी गयी है. मनान के खुलासा ने उत्पाद विभाग की नींद हराम कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें