पुलिस लाइन में नहाने के लिए भिड़े जवान
मारपीट के बाद घायल जवान को सदर अस्पताल में कराया गया भरती गोपालगंज : पुलिस लाइन में शुक्रवार की सुबह नहाने को लेकर दो जवान आपस में भिड़ गये. इस दौरान जवानों ने मारपीट की. मारपीट के दौरान दिनेश मंडल नामक जवान घायल हो गया. अफरा-तफरी के बीच घायल जवान को इलाज के लिए सदर […]
मारपीट के बाद घायल जवान को सदर अस्पताल में कराया गया भरती
गोपालगंज : पुलिस लाइन में शुक्रवार की सुबह नहाने को लेकर दो जवान आपस में भिड़ गये. इस दौरान जवानों ने मारपीट की. मारपीट के दौरान दिनेश मंडल नामक जवान घायल हो गया. अफरा-तफरी के बीच घायल जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घायल दिनेश मंडल ने आरोप लगाया कि सुबह में वह नहाने के लिए चापाकल पर गया था. नहाने के दौरान विभूति झा नामक जवान ने पहले नहाने की बात कहते हुए सिर पर मार दिया. विरोध करने पर मुक्का-फैट से मारपीट की गयी.
हालांकि बाद में अन्य जवानों ने आकर बचा लिया.
घायल अवस्था में दिनेश मंडल को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. डॉ अमर कुमार ने जवान की इलाज के बाद स्थिति सामान्य बतायी. वहीं इस संबंध में मेजर ने कहा कि मामले को लेकर जांच की जा रही है. दुबारा इस तरह की हरकत जवानों में न हो, इसके लिए कड़ी हिदायत दी गयी है.