बाइक शो-रूम लूटकांड में कुख्यात के साथ बीएसएफ जवान गिरफ्तार

सीवान व गोपालगंज के आठ अपराधिक मामलों में हैं सलिप्त वारंट जारी होने पर राजस्थान से पुलिस ने किया जवान को गिरफ्तार गोपालगंज : चर्चित बाइक शो-रूम में फायरिंग कर हुई लूट के मामले में पुलिस ने चौंकानेवाला खुलासा किया है. पुलिस ने लूटकांड में विशंभरपुर थाना क्षेत्र के बलुअन रायमल निवासी कुख्यात अपराधी सत्येंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2017 10:45 AM

सीवान व गोपालगंज के आठ अपराधिक मामलों में हैं सलिप्त

वारंट जारी होने पर राजस्थान से पुलिस ने किया जवान को गिरफ्तार

गोपालगंज : चर्चित बाइक शो-रूम में फायरिंग कर हुई लूट के मामले में पुलिस ने चौंकानेवाला खुलासा किया है. पुलिस ने लूटकांड में विशंभरपुर थाना क्षेत्र के बलुअन रायमल निवासी कुख्यात अपराधी सत्येंद्र यादव उर्फ पहलवान तथा हथुआ थाना क्षेत्र के तुलसिया गांव निवासी व बीएसएफ की 69वीं बटालियन के जवान अमित कुमार राय को गिरफ्तार कर लिया है.

बीएसएफ जवान ने राजस्थान स्थित कैंप से ही शो-रूम में कैश लूटकांड की योजना बनायी थी. वारदात को अंजाम कुख्यात सत्येंद्र व यूपी के तमकुही का रहनेवाला अपराधी सहदूल खां ने दिया था. फायरिंग के दौरान बाइक खरीदने के लिए पहुंचा ग्राहक गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस अधीक्षक रवि रंजन कुमार ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपराधियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी. एसपी ने बताया कि बीएसएफ का जवान कई आपराधिक कांडों में संलिप्त है. पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाया तो, राजस्थान स्थित बीएसएफ कैंप में योगदान कर लिया. न्यायालय से वारंट निर्गत होने के बाद गिरफ्तारी के लिए गठित विशेष टास्क फोर्स की टीम ने राजस्थान से बीएसएफ जवान को गिरफ्तार किया.

सीवान में भी दिया वारदात को अंजाम : गिरफ्तारी बीएसएफ जवान ने पुलिस के समक्ष सीवान में भी वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. गोपालगंज के अलावा सीवान के नौतन, मुफ्फसिल, मीरगंज, हथुआ थाने में कुल आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं.

बरखास्तगी के लिए लिखा गया पत्र : आपराधिक वारदात में संलिप्त बीएसएफ जवान की गिरफ्तारी के बाद बरखास्तगी के लिए संबंधित पदाधिकारी के पास पुलिस ने अनुरोध किया है. एसपी ने बताया कि सीवान व गोपालगंज में कई लूट व डकैती कांड में अमित कुमार राय संलिप्त है. वह बीएसएफ प्रशिक्षण का दुरुपयोग कर वारदात को अंजाम देता था.

Next Article

Exit mobile version