बस से कुचल कर किसान की मौत

आक्रोश. एनएच-28 जाम, सीओ व पुलिस से की हाथापाई हादसे के बाद पुलिस को करना पड़ा ग्रामीणों के आक्रोश का सामना मांझा : मांझा थाना क्षेत्र के भड़कुइया पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित बस ने साइकिल सवार किसान को कुचल दिया. हादसे में घायल किसान की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक किसान मांझा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2017 3:34 AM

आक्रोश. एनएच-28 जाम, सीओ व पुलिस से की हाथापाई

हादसे के बाद पुलिस को करना पड़ा ग्रामीणों के आक्रोश का सामना
मांझा : मांझा थाना क्षेत्र के भड़कुइया पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित बस ने साइकिल सवार किसान को कुचल दिया. हादसे में घायल किसान की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक किसान मांझा थाना क्षेत्र के दुलदुलिया निवासी सलीम मियां का पुत्र 50 वर्षीय यूनिस मियां बताया गया. हादसे के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 28 को जाम कर दिया. सड़क पर शव को रख कर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के कारण एनएच 28 पर दोनों तरफ से चार किलोमीटर सड़क जाम रही. सूचना पाकर पहुंची मांझा थाने की पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.
मांझा के सीओ राजेश कुमार के साथ ग्रामीणों ने हाथापाई की. सीओ को बचाने में पुलिस के साथ भी नोकझोंक के बाद हाथापाई की गयी. आक्रोशित ग्रामीण घटनास्थल पर डीएम व एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे. करीब तीन घंटे बाद पुलिस ने किसी तरह समझा कर मामले को शांत कराया. थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद की पहल पर शव को ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक के विरुद्ध शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है. उधर, जाम खत्म होने के बाद बरौली और सदर थाने की पुलिस भड़कुइया में पहुंची. मांझा थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद
ने कहा कि मामले की की जांच जा रही है. दोषियों पर कार्रवाई होगी.
मांझा थाने के भड़कुइयां पेट्रोल पंप के पास एनएच 28 पर हुआ हादसा
बुलाना पड़ा अतिरिक्त पुलिस बल
हादसे के बाद एनएच 28 को जाम देख अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा. मांझा थाने की पुलिस की संख्या कम थी. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों की संख्या अधिक होने के कारण तीन घंटे तक एनएच 28 जाम रहा. पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों को समझाती रही, लेकिन मौत से गुस्साये ग्रामीण पुलिस की बात मानने को तैयार नहीं. प्रदर्शन कर रहे कुछ ग्रामीणों ने डीएम को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे.
यात्रियों से भरी थी बस, हुआ फरार
ग्रामीणों का कहना था कि मिश्रा बंधु बस यात्रियों से भरी थी. मोतिहारी की तरफ बस तेजी से जा रही थी. हादसे के बाद चालक ने घायल किसान को देखने के लिए भी बस को नहीं रोका. यात्रियों को लेकर तेजी से भाग निकला, जिससे स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण वाहन को जब्त करने और चालक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों के प्रदर्शन और सड़क जाम में पर्यटकों के वाहन फंसे रहे. कुशीनगर और केसरिया जानेवाले पर्यटक दोनों तरफ से एनएच पर फंसे हुए थे. करीब तीन घंटे के जाम में पर्यटक वाहन के अलावा सब्जी, पेट्रोल आदि गाड़ियां फंसी रहीं.

Next Article

Exit mobile version