आरोिपत दारोगा का फूंका पुतला

आक्रोश. अभाविप ने की एसआइ के निलंबन की मांग गोपालगंज : अखिल भारतीय विद्यार्थी पर्षद गोपालगंज द्वारा मीडिया से पुलिस प्रशासन द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने को लेकर जिला प्रशासन व एसआइ सुबोध कुमार का पुतला दहन किया गया. इसका नेतृत्व जिला संयोजक कौशिक कुमार सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार में मीडिया, छात्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2017 3:51 AM

आक्रोश. अभाविप ने की एसआइ के निलंबन की मांग

गोपालगंज : अखिल भारतीय विद्यार्थी पर्षद गोपालगंज द्वारा मीडिया से पुलिस प्रशासन द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने को लेकर जिला प्रशासन व एसआइ सुबोध कुमार का पुतला दहन किया गया. इसका नेतृत्व जिला संयोजक कौशिक कुमार सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार में मीडिया, छात्र छात्राओं से दुर्व्यवहार, हाथापाई, गाली-गलौज तथा धमकी देकर झूठे केस में फंसाने की बात आम हो गयी है. पत्रकार जफर असद के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर अभाविप एसआइ सुबोध के निलंबन की मांग करती है.
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजन तिवारी ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया पर भी आये दिन हमला व दुर्व्यवहार हो रहा है. पुलिस प्रशासन द्वारा तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है. इसे विद्यार्थी पर्षद कतई बरदाश्त नहीं करेगी. राज्य के आम जन मानस में अपराधियों का खौफ कम एवं पुलिस प्रशासन का खौफ ज्यादा लगने लगा है. मौके पर सुंदर कुमार,चंदन पांडेय, विकास ठाकुर, संदीप चतुर्वेदी, युवराज कुमार, आयुष कुमार, राजन कुमार, दीपक कुमार, वैभव भारद्वाज, आर्यन राज व पिंकू यादव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version