युवक को बिजली के खंभे में बांध कर पीटा, दो गिरफ्तार
गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के काकड़कुंड गांव में भूमि विवाद को लेकर बाजार से लौट रहे युवक की बेरहमी से पिटाई की गयी. पिटाई करने के बाद घायल युवक को बिजली के खंभे में बांध कर छोड़ दिया गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने पीड़ित युवक को मुक्त कराया और सदर अस्पताल […]
गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के काकड़कुंड गांव में भूमि विवाद को लेकर बाजार से लौट रहे युवक की बेरहमी से पिटाई की गयी. पिटाई करने के बाद घायल युवक को बिजली के खंभे में बांध कर छोड़ दिया गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने पीड़ित युवक को मुक्त कराया और सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया.
पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है. काकड़कुंड गांव के निवासी बलिस्टर सिंह के पुत्र राहुल कुमार ने बताया कि डोमाहाता बाजार से घर लौट रहा था. पड़ोसियों ने पूर्व से चल रहे भूमि विवाद को लेकर रास्ते में ही मारपीट कर घायल कर दिया. घायल करने के बाद बिजली के खंभे में बांध कर बेरहमी से पिटाई की. इधर, घायल युवक को अस्पताल में भरती कराया गया, जहां देर रात दो आरोपितों ने इमरजेंसी वार्ड में घुस कर धमकी दी. पुलिस से शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की बात कही.