दहेज के लिए बहू को जहर खिला कर मार डाला
पति गिरफ्तार, पुलिस ने शव को जब्त किया विजयीपुर : ससुरालवालों ने प्रताड़ना देते हुए एक महिला को जहर खिला कर जान से मार दिया. मृत महिला का नाम सलमा खातून है, जो थाना क्षेत्र के बेलवनिया गांव के मुलाजिम मियां के बेटे असलम मियां की पत्नी है. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे विजयीपुर थानाध्यक्ष […]
पति गिरफ्तार, पुलिस ने शव को जब्त किया
विजयीपुर : ससुरालवालों ने प्रताड़ना देते हुए एक महिला को जहर खिला कर जान से मार दिया. मृत महिला का नाम सलमा खातून है, जो थाना क्षेत्र के बेलवनिया गांव के मुलाजिम मियां के बेटे असलम मियां की पत्नी है. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे विजयीपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया.
स्थानीय थानें में मृतका के पिता मो अली ने दामाद असलम मियां, ससुर मुलाजिम मियां, सास जैतून नेशा, देवर जैनुद्दीन मियां सहित आठ लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जाता है कि सीवान जिले के थाना हुसैनगंज के हाता बख्तियार गांव के मुहम्मद अली ने 2007 में अपनी बेटी सलमा खातून की शादी विजयीपुर थाने के बेलवनिया गांव के मुलाजिम मियां के बेटे असलम के साथ दान -दहेज देकर की थी. अपने घर से ससुराल आयी लड़की को प्रताड़ित किया जाने लगा.
पहले भी मिट्टी का तेल डाल कर जलाने का प्रयास भी किया गया था. गुरुवार की रात्रि खाना में जहर डाल कर जबरदस्ती खिला कर उसकी हत्या कर दी गयी. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कारवाई करते हुए मृतका के पति असलम मियां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
वहीं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.