बेटे की पढ़ाई के नाम पर 82 हजार की ठगी
गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के भितभेरवा गांव के शिवनारायण राम ने 82 हजार रुपये हड़प लेने के मामले में कोर्ट में मुकदमा दायर किया है. आवेदन में बताया गया है कि इसी थाने के हजियापुर वार्ड 10 के निवासी भरत साह घर आकर बोले कि बेटे की पढ़ाई के लिए मुझे 82 हजार रुपये […]
गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के भितभेरवा गांव के शिवनारायण राम ने 82 हजार रुपये हड़प लेने के मामले में कोर्ट में मुकदमा दायर किया है. आवेदन में बताया गया है कि इसी थाने के हजियापुर वार्ड 10 के निवासी भरत साह घर आकर बोले कि बेटे की पढ़ाई के लिए मुझे 82 हजार रुपये की आवश्यकता है. आप मुझे पैसे दीजिए, छह माह के अंदर वापस कर दूंगा. पैसे देने के बाद कुछ साल बीतने पर पैसे मांगने पर बोले कि आपका पैसा तो दे दिया है. इसको लेकर सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दायर कर न्याय की अपील की है.