नकाबपोशों ने सास-बहू पर किया तलवार से हमला
गोपालगंज : सिधवलिया थाने क्षेत्र के भीखमपुर गांव में गुरुवार की रात खाना बना रही महिलाओं पर नकाबपोश अपराधियों ने तलवार से हमला कर दिया. हमले में सास और गर्भवती बहू गंभीर रूप से घायल हो गयीं. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भरती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत […]
गोपालगंज : सिधवलिया थाने क्षेत्र के भीखमपुर गांव में गुरुवार की रात खाना बना रही महिलाओं पर नकाबपोश अपराधियों ने तलवार से हमला कर दिया. हमले में सास और गर्भवती बहू गंभीर रूप से घायल हो गयीं. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भरती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत चिंताजनक बतायी है. वारदात के बाद महिलाओं ने हमलावरों की पहचान कर ली है. घटना का कारण पुरानी रंजिश
नकाबपोशों ने सास-बहू…
बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि सदर अस्पताल में ही घायल महिलाओं को बयान दर्ज कर प्राथमिकी के लिए थाने भेजा जायेगा.
महिलाओं की आवाज में बोल रहे थे आरोपित : सदर अस्पताल में भरती रवींद्र महतो की पत्नी रगुंती देवी ने बताया कि वह अपनी सास फूलमती देवी के साथ खाना बना रही थी. बच्चे खेल रहे थे, तभी महिलाओं की आवाज में बोलते हुए नकाब पहने दो अपराधी पहुंचे और पीछे से सिर पर हमला कर दिया. सास बचाने के लिए दौड़ी, तो उन पर भी हमला कर तलवार से कई वार कर दिया. दोनों महिलाएं घायल होने के बाद बेहोश हो गयीं.
दहशत में महिलाएं : वारदात के बाद दोनों महिलाओं में दहशत है. आसपास के लोग भी सहमे हुए हैं. घर पर सास-बहू और छोटे बच्चों के अलावा कोई नहीं है. परिवार के अन्य सदस्य बाहर रहते हैं.
सिधवलिया थाने के भीखमपुर में खाना बनाने के दौरान हुआ हमला