एटीएम कार्ड बदल कर उड़ाये 70 हजार रुपये
गोपालगंज : फुलवरिया थाना क्षेत्र के दिलीप कुमार के खाते से 70.383 रुपये गायब करने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर उसने अपने ही गांव के लालबाबू यादव पर यह आरोप लगाया है. उनका कहना है कि उनका एटीएम कार्ड बदल कर 70.383 रुपये की निकासी कर ली गयी. उन्होंने बताया कि आठ […]
गोपालगंज : फुलवरिया थाना क्षेत्र के दिलीप कुमार के खाते से 70.383 रुपये गायब करने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर उसने अपने ही गांव के लालबाबू यादव पर यह आरोप लगाया है. उनका कहना है कि उनका एटीएम कार्ड बदल कर 70.383 रुपये की निकासी कर ली गयी. उन्होंने बताया कि आठ जून को वह अपने साथ दिलीप कुमार को लेकर रुपये निकालने गये थे. आंख कमजोर होने के कारण उसने अपना एटीएम कार्ड दिलीप कुमार को दे दिया.
इसी बीच दिलीप कुमार ने उनका एटीएम कार्ड बदल कर इनके खाते से लगभग 70 हजार की निकासी कर ली. बाद में पता चलने पर पंचायती बुलाने पर गाली-गलौज व मारपीट कर 35 हजार रुपये छीन लेने के मामले को लेकर सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दायर कर न्याय की गुहार लगायी गयी है.
सड़क निर्माण को लेकर मारपीट, घायल
गोपालगंज. तिरविरवां गांव में सड़क निर्माण को लेकर कुछ लोगों ने विकास कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया. घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. पीड़ित ने मारपीट कर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया. पुलिस ने इस मामले को लेकर फर्द बयान दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.