उत्तर प्रदेश में ढाई हजार नेपाली युवक-युवतियां ले रहे ट्रेनिंग

भोरे : एक तरफ जहां पूरा देश आतंकवादी खतरों की जद में हैं, वहीं सीमावर्ती यूपी के देवरिया में विदेशी नागरिकों का एक ट्रेनिंग सेंटर चल रहा है. नेपाली युवक-युवतियों को दी जा रही ट्रेनिंग से इलाके के लोग सहम उठे हैं. स्थानीय लोग इसे माओवादी संगठन का ट्रेनिंग सेंटर मान रहे हैं. इस मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2017 8:07 AM
भोरे : एक तरफ जहां पूरा देश आतंकवादी खतरों की जद में हैं, वहीं सीमावर्ती यूपी के देवरिया में विदेशी नागरिकों का एक ट्रेनिंग सेंटर चल रहा है. नेपाली युवक-युवतियों को दी जा रही ट्रेनिंग से इलाके के लोग सहम उठे हैं. स्थानीय लोग इसे माओवादी संगठन का ट्रेनिंग सेंटर मान रहे हैं. इस मामले के सामने आने के बाद खुफिया एजेंसियों की नींद उड़ गयी है.
वहीं देवरिया एसपी ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिये हैं. साथ ही यूपी और बिहार की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गयी है. फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि नेपाली युवक-युवतियां किस चीज की ट्रेनिंग ले रहे हैं. यह ट्रेनिंग एक अर्धनिर्मित तीन मंजिले मकान में दी जा रही है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि यहां किसी भी भारतीय के प्रवेश की इजाजत नहीं है. वहीं जिस जगह पर यह ट्रेनिंग सेंटर संचालित हो रहा है, वहीं आसपास के लोग अचानक ढाई हजार नेपालियों के आने से सकते में हैं.
बताया जाता है कि यूपी के देवरिया जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के खरजरवां में सुनसान जगह पर स्थित एक तीन मंजिले में मकान में अचानक बड़ी संख्या में नेपाली युवक-युवतियों की चहल-कदमी बढ़ गयी,तो मुहल्ले को लोगों को पूरा मामला संदिग्ध लगा. इसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को देने के साथ ही मीडिया को भी दी. जांच के दौरान यह बात सामने आयी कि इस ट्रेनिंग सेंटर के पास कोई माकूल कागजात नहीं हैं. संचालक का कहना है कि यहां सिर्फ नेपाल के लोगों को प्रशिक्षण दिया जाता है.
ट्रेनिंग में शामिल लोग आसपास के इलाके में रह रहे हैं. इन युवक-युवतियों के पास कोई पहचान पत्र भी नहीं है. इधर, पूरा मामला सामने आने के बाद खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गयी हैं. इस बात की जांच भी हो रही है कि कहीं नेपाल के लोगों के बीच चीनी भी तो नहीं घुस आये. साथ ही माओवादियों के जमावड़े से भी इनकार नहीं किया जा सकता. वहीं सतर्कता के तौर पर सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिये गये थे. वहीं देवरिया के एसपी राजीव मल्होत्रा ने मामले में सदर सीओ को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है. एसपी ने बताया कि पूरे मामले की जांच करायी जा रही है, मामला गंभीर है. जांच के आदेश दिये गये हैं. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version