बाइकों की टक्कर में दो युवकों की मौत, जाम

जंदाहा : थाना क्षेत्र में जंदाहा-सलहा पावर ग्रिड के पास एनएच 103 पर बुधवार की देर शाम दो बाइकों की टक्कर में दोनों सवारों की मौत हो गयी, जबकि दो लोग जख्मी हो गये. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर वाहनों का आवागमन ठप कर दिया. मृतकों में जंदाहा थाने के पानापुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2017 4:23 AM

जंदाहा : थाना क्षेत्र में जंदाहा-सलहा पावर ग्रिड के पास एनएच 103 पर बुधवार की देर शाम दो बाइकों की टक्कर में दोनों सवारों की मौत हो गयी, जबकि दो लोग जख्मी हो गये. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर वाहनों का आवागमन ठप कर दिया. मृतकों में जंदाहा थाने के पानापुर सिलौथर गांव निवासी मोहन दास का पुत्र चंदन कुमार (22 वर्ष) और चखुरदगी गांव निवासी रामलाल राय का पुत्र सिपाही राय (22 वर्ष) शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही जंदाहा थाने की पुलिस दलबल के साथ वहां पहुंची. जानकारी के अनुसार चंदन अपनी मां मीरा देवी को लेकर जंदाहा पीएचसी जा रहा था. उसकी मां पीएचसी पर ममता पद पर पदस्थापित हैं. इधर, हाजीपुर से सिपाही राय और बबलू कुमार (18 वर्ष)

बाइकों की टक्कर…
जंदाहा लौट रहे थे. इसी दौरान दोनों बाइकों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. स्थानीय लोग चारों को इलाज के लिए जंदाहा पीएचसी लेकर गये. वहां चिकित्सकों ने चंदन और सिपाही राय को मृत घोषित कर दिया. घायल मीरा देवी और बबलू को प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया.

Next Article

Exit mobile version