साइबर अपराधियों ने खाते से उड़ाये 23 हजार
बरौली : साइबर अपराधियों ने साइबर अपराध में एक कड़ी और जोड़ते हुए बरौली के बैंक ऑफ इंडिया के एक खाते से चार बार में लगभग 23 हजार रुपये उड़ा लिये हैं पीड़ित ने इसकी शिकायत बैंक में की तो उससे एक दूसरा खाता खोलवा लेने का परामर्श बैंक प्रबंधक द्वारा दिया गया. बताया गया […]
बरौली : साइबर अपराधियों ने साइबर अपराध में एक कड़ी और जोड़ते हुए बरौली के बैंक ऑफ इंडिया के एक खाते से चार बार में लगभग 23 हजार रुपये उड़ा लिये हैं
पीड़ित ने इसकी शिकायत बैंक में की तो उससे एक दूसरा खाता खोलवा लेने का परामर्श बैंक प्रबंधक द्वारा दिया गया. बताया गया है कि बरौली स्थित बैंक आॅफ इंडिया की शाखा में हसनपुर निवासी धनंजय यादव का खाता है. अपराधियों नें चार बार में लगभग 23 हजार रुपये उड़ा लिये. मई में जब उक्त खाते से अपराधियों द्वारा पैसे निकाले गये तो शाखा में पीड़ित ने इसकी शिकायत की. शिकायत के बाद खाते का एटीएम कार्ड ब्रांच द्वारा लॉक करते हुए उसे नष्ट कर दिया गया,
लेकिन इसके बाद भी उक्त खाते से पैसे की निकासी कर ली गयी, जिससे पीड़ित सदमे में है. स्थिति यह है कि बरौली स्थित इस बीओआइ की शाखा से हर महीने किसी-न-किसी खाते को हैक कर लिया जाता है तथा स्थानीय थाने में शिकायत करने पर साइबर सेल में जाने को कह कर पल्ला झाड़ लिया जाता है.
ऐसे में उक्त बैंक के खाताधारियों में रोष का माहौल है.