ग्राम कचहरी ने दिलायी 20 वर्षों की झंझट से मुक्ति

पुलिस और कोर्ट का चक्कर नहीं लगायेंगे ग्रामीण सासामुसा : ग्राम कचहरी ने 20 वर्षों की झंझट से मुक्ति दिला दी है. कल तक एक दूसरे के दुश्मन बने पड़ोसियों ने आज आपसी सौहार्द के साथ खुशी-खुशी अपने विवादों से मुक्ति पा ली. कुचायकोट प्रखंड के ग्राम कचहरी बलिवन सागर ग्राम कचहरी पुराने विवादों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2017 6:08 AM

पुलिस और कोर्ट का चक्कर नहीं लगायेंगे ग्रामीण

सासामुसा : ग्राम कचहरी ने 20 वर्षों की झंझट से मुक्ति दिला दी है. कल तक एक दूसरे के दुश्मन बने पड़ोसियों ने आज आपसी सौहार्द के साथ खुशी-खुशी अपने विवादों से मुक्ति पा ली. कुचायकोट प्रखंड के ग्राम कचहरी बलिवन सागर ग्राम कचहरी पुराने विवादों को निबटा कर पंचायत में आपसी सौहार्द और भाईचारा कायम करने की मिशन की तरफ तेजी से बढ़ रही है. सरपंच रामदुलारी देवी के द्वारा पंचों और ग्रामीणों के सामने काफी सूझ-बूझ से विवादों को सुलझा कर आपसी सद्भावना कायम करने से खुशी का माहौल है. नये सरपंच के कार्यकाल में एक भी मामला थाने में दर्ज नहीं हुआ है.
यह सफलता इस बात का परिणाम है कि पंचायत के विवादों को स्थानीय स्तर पर निबटा दिया जाये, तो थाना और कोर्ट पर बोझ नहीं बढ़ेगा. पिछले 20 वर्षों से विवाद के कारण सुख-चैन जिनका छिन गया था, आज से शांति मिलने से खुशी का माहौल है. बलिवन के शंभु पांडेय और ब्रज किशोर पांडेय, सुनील गुप्ता बनाम टूकर प्रसाद, गीता देवी, सुनीता देव, ब्रजेश पांडेय, मंकेश्वर पांडेय, गोलू साह, जगत साह, हिरामती देवी, गती राम, मदन गिरि, बीरबहादुर गिरि के बीच वर्षों का विवाद समाप्त हो गया. इसमें सरपंच रामदुलारी देवी, उपसरपंच शिवरती देवी, सरपंचपति जितेंद्र यति, सचिव धनंजय सिंह, न्याय मित्र हैदर अली, हरेंद्र पांडेय की भूमिका प्रमुख है.

Next Article

Exit mobile version