हड़ताल से कार्यालय कार्य हुआ बाधित
गोपालगंज : बिहार शिक्षा परियोजना पर्षद इंप्लाइज यूनियन पटना की राज्य कार्यकारिणी समिति द्वारा लिये गये निर्णय के आलोक में इससे संबंधित जिले के सभी कर्मी दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर चले गये. बिहार शिक्षा परियोजना पर्षद इंप्लाइज यूनियन जिला इकाई के सचिव अभिषेक कुमार ने कहा कि लिये गये निर्णय के तहत सभी कर्मी […]
गोपालगंज : बिहार शिक्षा परियोजना पर्षद इंप्लाइज यूनियन पटना की राज्य कार्यकारिणी समिति द्वारा लिये गये निर्णय के आलोक में इससे संबंधित जिले के सभी कर्मी दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर चले गये. बिहार शिक्षा परियोजना पर्षद इंप्लाइज यूनियन जिला इकाई के सचिव अभिषेक कुमार ने कहा कि लिये गये निर्णय के तहत सभी कर्मी 29 व 30 जून को अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे. इसके कारण कार्यालय कार्य बाधित हो गया है. सांकेतिक हड़ताल के मौके पर भूषण प्रसाद, कामराज, संतोष कुमार, अमित कुमार सिंह, संदीप प्रसाद सिंह, सुशील कुमार व कुमार तरुण भानु आदि थे.