अस्पताल में तेजी से बढ़ रहे वायरल फीवर के मरीज

ऊमस के कारण फैल रही एलर्जी, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट गोपालगंज : कभी तेज धूप, तो कभी आसमान बादलों से घिर जाता है. मौसम के बदलाव को हल्के में न लें, यह आपको भारी नुकसान पहुंचा सकता है. कारण, उतार-चढ़ाव भरे इस मौसम में बीमारी तेजी से पनप रही है. ऐसे में खुद को बचाये रखने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2017 6:09 AM

ऊमस के कारण फैल रही एलर्जी, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

गोपालगंज : कभी तेज धूप, तो कभी आसमान बादलों से घिर जाता है. मौसम के बदलाव को हल्के में न लें, यह आपको भारी नुकसान पहुंचा सकता है. कारण, उतार-चढ़ाव भरे इस मौसम में बीमारी तेजी से पनप रही है. ऐसे में खुद को बचाये रखने के लिए विशेष सतर्कता बरतनी जरूरी है.
गुरुवार को सरकारी अस्पतालों के ओपीडी में भारी भीड़ थी. सदर अस्पताल में जुकाम, बुखार, सिरदर्द व खांसी के 545 मरीज पहुंचे, जबकि स्किन एलर्जी के 124 मरीज आये. हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में जुकाम, बुखार, सिरदर्द के 164, स्किन एलर्जी के 54 मरीज पहुंचे. सबसे अधिक वायरल फीवर से ग्रसित थे. डॉ एसएन सिंह ने बताया कि मौसम के बदलाव का असर सेहत पर पड़ रहा है. सर्दी, जुकाम, टायफाइड जैसी बीमारियों ने लोगों को जकड़ रखा है.
बारिश के बाद तेज धूप से डायरिया और टायफाइड को भी पनपने का मौका मिल जाता है. सबसे ज्यादा जरूरी है कि बारिश का पानी आसपास इकट्ठा न होने दें.
तेजी से फैलता है संक्रमण
सदर अस्पताल के डॉ कौशर जावेद बताते हैं कि बदलते मौसम में संक्रमण तेजी से फैलता है और बैक्टीरिया आदि जीवाणु और रोगाणु के पनपने की क्षमता भी अधिक हो जाते हैं, जबकि हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी क्षीण हो जाती है. सर्दी-जुकाम व वायरल जैसे रोग आसानी से शरीर को घेर लेते हैं. मौसम में ठंडा पानी, कोल्ड ड्रिंक्स और एसी की आदतों को नहीं छोड़ पाते, जिससे सर्दी-जुकाम की गिरफ्त में आ जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version