यूपी से लायी जा रही शराब की खेप कार समेत जब्त

सासामुसा : यूपी से शराब की खेप लेकर आ रही लग्जरी कार को विशंभरपुर पुलिस ने जब्त किया है. कार से 1125 बोतल देशी शराब जब्त की गयी, जबकि पुलिस को चकमा देकर चालक भागने में सफल रहा है. वहीं, दो अन्य स्थानों से पुलिस ने शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2017 6:11 AM

सासामुसा : यूपी से शराब की खेप लेकर आ रही लग्जरी कार को विशंभरपुर पुलिस ने जब्त किया है. कार से 1125 बोतल देशी शराब जब्त की गयी, जबकि पुलिस को चकमा देकर चालक भागने में सफल रहा है. वहीं, दो अन्य स्थानों से पुलिस ने शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि विशंभरपुर के थानाध्यक्ष विकास कुमार सब इंस्पेक्टर ललन प्रसाद निराला आदि मुखबिरों से मिली सूचना पर बलिवन सागर के जिन बाबा के पास वाहन जांच करने लगे,

तभी हुंडई ब्लैक कलर की कार को खड़ा कर चालक धीरे से फरार हो गया. पुलिस ने कार को जब्त किया है. वहीं, रमजीता नहर पर जांच के दौरान 20 बोतल विदेशी शराब के साथ जादोपुर के प्रवीण कुमार तथा कुचायकोट के बूढ़ी दलेया के रहनेवाले ओम प्रकाश को गिरफ्तार किया गया, जबकि भोजछापर में एएसआ विनोद साह तथा रामाश्रय सिंह की टीम ने कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामपुर दउदा गांव के अमित शर्मा तथा ईश मोहम्मद अंसारी को 87 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया.

Next Article

Exit mobile version