डॉक्टर को चाकू मारने के मामले में एक गिरफ्तार

गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के सरेया मुहल्ले में एम्स के डॉ सफी इमाम पर चाकू से जानलेवा हमला किये जाने के मामले में पुलिस ने छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, जबकि अन्य पांच आरोपितों की तलाश में पुलिस छापेमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2017 6:00 AM

गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के सरेया मुहल्ले में एम्स के डॉ सफी इमाम पर चाकू से जानलेवा हमला किये जाने के मामले में पुलिस ने छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, जबकि अन्य पांच आरोपितों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. नगर थाना इंस्पेक्टर निगम कुमार वर्मा ने बताया कि घायल डॉक्टर के बयान पर छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करते हुए बाबुदीन को गिरफ्तार का लिया गया.

वहीं, फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इंस्पेक्टर ने कहा कि भूमि विवाद में घटना को अंजाम देने का आरोप है. बता दें कि शुक्रवार को डॉ इमाम के घर के पास सड़क के लिए वार्ड पार्षद की मौजूदगी में सरकारी अमीन नापी कर रहा था. इस दौरान पड़ोसियों से बकझक हुई. नमाज पढ़ने के लिए निकले डॉक्टर ने विवाद सुलझाने की अपील की, तो उन्हें चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया था.

नगर थाने के सरेया मुहल्ले में एम्स के डॉक्टर पर चाकू से हुआ था हमला
पांच अन्य आरोपित फरार, छापेमारी में जुटी पुलिस

Next Article

Exit mobile version