जंगलिया में पूर्व पार्षद पर हमला
पालतू कुत्तों के भौंकने पर पड़ोसियों ने घटना को दिया अंजाम गोपालगंज : जंगलिया मुहल्ले में पालतू कुत्तों के भौंकने से नाराज पड़ोसियों ने पूर्व वार्ड पार्षद रेखा देवी और उनके पति पर जानलेवा हमला कर दिया. इससे दोनों पक्षों में झड़प हो गयी. घटना में घायल चार लोगों को आसपास के लोगों ने सदर […]
पालतू कुत्तों के भौंकने पर पड़ोसियों ने घटना को दिया अंजाम
गोपालगंज : जंगलिया मुहल्ले में पालतू कुत्तों के भौंकने से नाराज पड़ोसियों ने पूर्व वार्ड पार्षद रेखा देवी और उनके पति पर जानलेवा हमला कर दिया. इससे दोनों पक्षों में झड़प हो गयी. घटना में घायल चार लोगों को आसपास के लोगों ने सदर अस्पताल में भरती कराया. इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रेखा देवी के घर पालतू कुत्ते हैं. बुधवार की सुबह लोगों को आते-जाते देख कुत्तों ने भौंकना शुरू कर दिया. इससे नाराज पड़ोसियों ने लाठी-डंडे से कुत्तों की पिटाई शुरू कर दी.
रेखा देवी बचाने के लिए आयी, तो उन्हें दिलशाद उर्फ लड्डन, रेयाज अंसारी सहित पांच-सात लोगों ने पिटाई कर दी. पत्नी को पीटते देख बचाने के लिए दौड़े पति हरिकिशोर प्रसाद और इनके पुत्र पर भी जानलेवा हमला किया गया. हमले में घायल पति-पत्नी की हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भरती कराया गया. वहीं, दूसरे पक्ष से भी एक व्यक्ति को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. नगर थाना इंस्पेक्टर निगम कुमार वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.