ऑटो ने ट्रक में मारी ठोकर महिला की मौत, पांच जख्मी

दुखद. सासामुसा में चालक की लापरवाही से हुआ हादसा गोपालगंज : कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा के पास एनएच 28 पर खड़े ट्रक में यात्रियों से भरे ऑटो ने टक्कर मार दी. हादसे में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि उसके पति सहित पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. आसपास के लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2017 6:21 AM

दुखद. सासामुसा में चालक की लापरवाही से हुआ हादसा

गोपालगंज : कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा के पास एनएच 28 पर खड़े ट्रक में यात्रियों से भरे ऑटो ने टक्कर मार दी. हादसे में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि उसके पति सहित पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. आसपास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों की हालत चिंताजनक देख बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. मृत महिला विशंभरपुर थाना क्षेत्र के बलिवन सागर गांव निवासी विसमिल्लाह सिद्दीकी की 45 वर्षीया पत्नी गुलशन बेगम बतायी गयी है. वहीं, गंभीर रूप से घायल हुए यात्रियों की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के बीन टोली निवासी मोहन साह, बिजली बीन, दुधही निवासी कुलदीप नारायण तथा बलिवन सागर निवासी डोमा यादव के रूप में की गयी.
पुलिस ने लोगों के वाहनों से घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया.हादसे के बाद एनएच 28 पर जाम लग गया. जाम और लोगों के आक्रोश को देखते हुए तीन थानों की पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा. कुचायकोट, विशंभरपुर थाने की पुलिस ने स्थानीय मुखिया धर्मेंद्र मिश्र, सासामुसा के मुखिया श्रीकांत सिंह, सतेंद्र सिंह आदि ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने मामले में ऑटो चालक को हिरासत में लेकर हाइवे को जाम से मुक्त कराया. दोपहर बाद नेशनल हाइवे पर वाहनों का परिचालन शुरू हो गया.
एनएच 28 पर लगा जाम, लोगों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
अस्पताल में कराहते रहे घायल, अफरा-तफरी
इमरजेंसी वार्ड में घायलों के पहुंचते ही प्राइवेट कंपाउंडर फरार हो गये. सरकारी एक ही कंपाउंडर इमरजेंसी में तैनात थे. एक साथ पांच घायलों के पहुंचने पर अफरा-तफरी मच गयी. घायलों को वाहन से उतारनेवाला भी कोई कर्मी नहीं था. पुलिस और डॉक्टर ने घायलों को बेड पर पहुंचाया. बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version