अनियंत्रित ट्रैक्टर ने युवक को कुचला, मौत
फुलवरिया : फुलवरिया थाने के सहायक श्रीपुर ओपी के बंगाली टोला गांव के एक 18 वर्षीय युवक को ट्रैक्टर ने रौंद दिया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोग बगही-बथुआ बाजार मुख्य पथ के श्रीपुर कांटा चौराहे पर शव रख कर सड़क जाम कर आगजनी करने लगे. हंगामा […]
फुलवरिया : फुलवरिया थाने के सहायक श्रीपुर ओपी के बंगाली टोला गांव के एक 18 वर्षीय युवक को ट्रैक्टर ने रौंद दिया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोग बगही-बथुआ बाजार मुख्य पथ के श्रीपुर कांटा चौराहे पर शव रख कर सड़क जाम कर आगजनी करने लगे. हंगामा के कारण स्थिति विस्फोटक होने लगी.
कटेया, भोरे व फुलवरिया सहित आधा दर्जन थानों की पुलिस को बुलाया गया. काफी समझाने के बाद लोग शांत हुए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बंगाली टोला गांव के उपेंद्र सरकार का पुत्र दिनेश कुमार अपने घर से श्रीपुर कांटा पर बाजार करने जा रहा था. जैसे ही वह चौतरवां गांव की चार मोहनी पर पहुंचा कि सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. इधर, घटना के खबर पाते ही सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गये तथा शव के साथ श्रीपुर बाजार के चौराहे को जाम कर प्रदर्शन करने लगे तथा आगजनी शुरू कर दी. वहीं ट्रैक्टर को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया.
शादी तय करने जा रहे तीन लोगों को बोलेरो ने कुचला, एक की मौत : विजयीपुर . लड़की की शादी तय करने जा रहे बाइक सवार तीन लोगों को बोलेरो ने कुचल दिया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये. हादसा विजयीपुर थाना क्षेत्र के पुरैना गांव के पास हुआ. हादसे में घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर ने रामजी राजभर को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
मृतक उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के रामजी राजभर बताये गये हैं. हादसे के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार तीनों युवक हरिनारायण की लड़की के लिए लड़का देखने जा रहे थे. पुरैना गांव के पास पहुंचते ही अनियंत्रित बोलेरो ने टक्कर मार दी. इधर, पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. घायलों के बारे में उनके परिजनों को सूचना दी गयी है. हादसे के बाद पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा है.