बिना इलाज कराये अस्पताल से लौटे मरीज

हड़ताल. सदर अस्पताल के डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों ने ठप रखा ओपीडी का काम डॉक्टरों ने अस्पताल में सुरक्षा उपलब्ध कराने को लेकर उठायी आवाज 13 जुलाई तक फोर्स तैनात नहीं करने पर 14 से शुरू करेंगे अनिश्चितकालीन बंदी गोपालगंज : सदर अस्पताल में आये दिन डॉक्टरों से मारपीट व बदसलूकी के विरोध में डॉक्टरों व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2017 6:24 AM

हड़ताल. सदर अस्पताल के डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों ने ठप रखा ओपीडी का काम

डॉक्टरों ने अस्पताल में सुरक्षा उपलब्ध कराने को लेकर उठायी आवाज
13 जुलाई तक फोर्स तैनात नहीं करने पर 14 से शुरू करेंगे अनिश्चितकालीन बंदी
गोपालगंज : सदर अस्पताल में आये दिन डॉक्टरों से मारपीट व बदसलूकी के विरोध में डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों ने शनिवार को ओपीडी का काम ठप रखा. ओपीडी में बने चैंबर में डॉक्टर नहीं बैठे. इससे मरीजों को बिना इलाज कराये लौटना पड़ा. उन्हें निजी अस्पतालों में इलाज कराना पड़ा. कई गरीब मरीज व उनके परिजन बिना इलाज कराये घर लौट गये. बताया गया कि चार जुलाई को अस्पताल परिसर में हुई धक्का-मुक्की, अभद्र व्यवहार व गाली-गलौज के विरोध में डॉक्टर व कर्मियों ने शनिवार को कार्य बहिष्कार कर दिया. इससे ओपीडी में डॉक्टर नहीं बैठे और चैंबर खाली रहा.
यहां बता दें कि सदर अस्पताल की इमरजेंसी में आये दिन मरीजों के परिजनों व उपद्रवी तत्वों द्वारा डॉक्टरों व कर्मियों से मारपीट व गाली-गलौज की जाती है. पिछले करीब दो साल में दर्जन भर से अधिक ऐसी घटनाएं हो चुकीं हैं. सदर अस्पताल में कुछ पुलिस बल भी तैनात हैं. लेकिन वे घटना होने पर मूकदर्शक बने रहते हैं.
इससे काम कर रहे डॉक्टरों व कर्मियों में हमेशा भय बना रहता है.
डॉक्टर व कर्मियों से चार जुलाई को हुई बदसलूकी के खिलाफ की गयी हड़ताल
डॉक्टरों ने िजला प्रशासन से की मांग
सदर अस्पताल परिसर में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम को लेकर डॉक्टरों व कर्मियों ने आवाज उठायी. डॉक्टरों ने अस्पताल के एक कक्ष में बैठक की. इसमें विचार विमर्श करने के बाद डॉक्टरों ने सुरक्षा को लेकर सिविल सर्जन व जिला प्रशासन से मांग की. साथ ही सिविल सर्जन को एक ज्ञापन भी सौंपा. डॉक्टरों का कहना था कि चार जुलाई को इमरजेंसी कक्ष में तैनात डॉ अमर कुमार व स्वास्थ्यकर्मियों के साथ हुए अभद्र व्यवहार,
धक्का-मुक्की व गाली-गलौज के विरोध में सदर अस्पताल के सभी चिकित्सकों व कर्मियों ने ओपीडी कार्य का बहिष्कार किया. अगर जिला प्रशासन द्वारा 13 जुलाई तक अस्पताल परिसर में एक सेक्शन पुलिस बल की तैनाती नहीं की जाती है, तो 14 जुलाई से ओपीडी व इमरजेंसी का काम अनिश्चितकालीन बंद कर दिया जायेगा. बैठक में डॉ एसके गुप्ता, डॉ पीसी प्रभात, डॉ मिथिलेश शर्मा, डॉ अमर कुमार, डॉ आरके सिंह, डॉ मो कैसर जावेद, डॉ मो अब्बास तबस्सुम, डॉ रविश रंजन, डॉ एके चौधरी, डॉ एसएस मिश्रा व डॉ अशोक कुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version