आइयूआइ विधि से बांझपन का होगा सफल इलाज

नि:संतान दंपती के इलाज के लिए सदर अस्पताल के सामने खुला आइयूआइ सेंटर गोपालगंज : अब जिले में भी बांझपन रोग से पीड़ित स्त्रियां कृत्रिम रूप से गर्भाधान करवा कर मां बनने का सपना पूरा कर सकती हैं. इन स्त्रियों का सफल इलाज इंट्रा यूट्रिन इंसेमिनेशन यानी आइयूआइ विधि से होगा. नि:संतान दंपती के इलाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2017 6:16 AM

नि:संतान दंपती के इलाज के लिए सदर अस्पताल के सामने खुला आइयूआइ सेंटर

गोपालगंज : अब जिले में भी बांझपन रोग से पीड़ित स्त्रियां कृत्रिम रूप से गर्भाधान करवा कर मां बनने का सपना पूरा कर सकती हैं. इन स्त्रियों का सफल इलाज इंट्रा यूट्रिन इंसेमिनेशन यानी आइयूआइ विधि से होगा. नि:संतान दंपती के इलाज के लिए सदर अस्पताल के सामने स्थित आदित्य हॉस्पिटल एंड मेटरनिटी सेंटर में आइयूआइ सेंटर खोला गया है.

सिविल सर्जन डॉ एमपी शर्मा ने रविवार को फीता काट कर आइयूआइ सेंटर का उद्घाटन किया. सेंटर की संचालिका व स्त्री प्रसूति व बांझपन रोग विशेषज्ञा डॉ के मंजू ने बताया कि आधुनिक विधि आइयूआइ द्वारा बांझपन का इलाज यहां पर किया जायेगा. इस तकनीक में पति या डोनर के सीमेन को लेकर कृत्रिम रूप से स्त्रियों के गर्भाशय में प्रविष्ट कर गर्भाधान किया जायेगा. इसके साथ ही यहां काल्पोस्कोप मशीन से गर्भाशय ग्रीवा की भी जांच की जायेगी. मौके पर डॉ कौशल्या सिंह, डॉ सुमन, डॉ मिथिलेश शर्मा, डॉ विमल कुमार, डॉ उषा किरण वर्मा, डॉ रजनी, डॉ राजीव रंजन, डॉ राकेश सिंह, डॉ विशाल कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version