शराब तस्करी में पकड़े गये युवकों की िपटाई
सोशल साइट्स पर वीडियो हुआ वायरल, जख्मी हालत में पुलिस ने भेजा जेल गोपालगंज : पब्लिक फ्रेंडली पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है. पुलिस के इस कारनामे का वीडियो इस बार सोशल साइट्स पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो पर यकीन करें, तो पुलिस का चेहरा फ्रेंडली नहीं, बल्कि दाग लगानेवाला है. दरअसल […]
सोशल साइट्स पर वीडियो हुआ वायरल, जख्मी हालत में पुलिस ने भेजा जेल
गोपालगंज : पब्लिक फ्रेंडली पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है. पुलिस के इस कारनामे का वीडियो इस बार सोशल साइट्स पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो पर यकीन करें, तो पुलिस का चेहरा फ्रेंडली नहीं, बल्कि दाग लगानेवाला है. दरअसल महम्मदपुर के थानाध्यक्ष ने शराब बेचने के आरोप में तीन युवकों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया था. तीनों को तीन दिनों तक हाजत में रख कर उनकी बेरहमी से पिटाई करने की बात सामने आयी है.
इतना ही नहीं, पिटाई करने के तीन दिन बाद रविवार की शाम को पुलिस ने सभी युवकों को बिना इलाज कराये ही जेल भेज दिया. गिरफ्तार किये गये इन युवकों के मुताबिक उन्हें थानाध्यक्ष ने तीन दिन पूर्व गिरफ्तार किया था. इसके बाद उनकी बेरहमी से पिटाई होती रही और उन पर शराब तस्करी करने का आरोप स्वीकार करने का दबाव बनाया जाता रहा. उधर, थानाध्यक्ष ने इस मामले में कहा कि पुलिस ने शराब के साथ तीनों युवकों को गिरफ्तार किया था. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद शराब तस्करी के आरोप में तीनों को जेल भेजा गया. युवकों की पिटाई करने का आरोप बेबुनियाद और गलत है.
18 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार
फुलवरिया. थानाध्यक्ष प्रेमप्रकाश राय ने पुलिस बल के साथ गुप्त सूचना के आधार पर कररिया मोड़ के पास छापेमारी कर 18 बोतल देशी शराब के साथ एक को गिरफ्तार कर लिया. कारोबारी के पास से पुलिस ने एक बाइक भी जब्त की है. गिरफ्तार यूपी से शराब लाकर थाना क्षेत्र की कई जगहों पर होम डिलेवरी करता था. गिरफ्तार कारोबारी कोयलादेवा गांव का जानू कुमार साह बताया गया है. उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को जेल भेज दिया.