आपसी विवाद में नौ पर प्राथमिकी दर्ज
गोपालगंज : जादोपुर थाना क्षेत्र के जागिरी टोला में दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गये. एक पक्ष से घायल बलिस्टर यादव ने प्राथमिकी दर्ज कर बताया है कि उनका भतीजा स्कूल से पढ़ कर आ रहा था. उसी बीच राजेंद्र यादव के लड़के के साथ किसी […]
गोपालगंज : जादोपुर थाना क्षेत्र के जागिरी टोला में दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गये. एक पक्ष से घायल बलिस्टर यादव ने प्राथमिकी दर्ज कर बताया है कि उनका भतीजा स्कूल से पढ़ कर आ रहा था.
उसी बीच राजेंद्र यादव के लड़के के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया. राजेंद्र यादव, वकील यादव दोनों लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. बचाने गयी फुआ को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया. पीड़ित ने पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करयी है. वहीं, दूसरे पक्ष से राजेंद्र यादव ने चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर बताया है कि उनका लड़का वकील यादव स्कूल से पढ़ कर वापस आ रहा था. उसी बीच कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. उन्होंने राजेंद्र यादव सहित चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.