मकान गिरने से वृद्ध की मौत
हादसा. लगातार हो रही बारिश से परिवार पर आयी आफत सिधवलिया : बारिश आफत बन कर बरस रही है. लगातार 48 घंटे से हो रही बारिश में मकान गिरने से गृहस्वामी की दब कर मौत हो गयी. मौत के बाद पूरा परिवार बिखर गया है. परिजन चीत्कार में डूबे हुए हैं. घर के मुखिया की […]
हादसा. लगातार हो रही बारिश से परिवार पर आयी आफत
सिधवलिया : बारिश आफत बन कर बरस रही है. लगातार 48 घंटे से हो रही बारिश में मकान गिरने से गृहस्वामी की दब कर मौत हो गयी. मौत के बाद पूरा परिवार बिखर गया है. परिजन चीत्कार में डूबे हुए हैं. घर के मुखिया की मौत ने परिजनों को तोड़ कर रख दिया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा नवका टोला गांव में तेज बारिश के बीच सोमवार की आधी रात को अचानक मिट्टी का कच्चा मकान गिर गया जिससे उसमें सो रहे 64 वर्षीय सुंदर प्रसाद की मौत हो गयी़
सुंदर प्रसाद खाना खा कर कच्चे मकान में ज्योंही सोने चले गये. इस बीच मकान गिरने से दब कर सुंदर प्रसाद की मौत हो गयी. घटना की खबर पर सिधवलिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम कराने की बात कही, लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया़ मृतक के पुत्र पारस प्रसाद ने बताया कि जिस ओर घर का हिस्सा गिरा है संयोग से उस ओर उसके पिताजी अकेले सो रहे थे़
इस घटना को लेकर गांव के लोग भी सदमे में हैं, जबकि बरौली में भी बारिश के कारण दो घर मलबे में तब्दील हो गये.