17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेहदिया में गंडक नदी का कटाव तेज, दहशत कायम

त्रासदी. 16 परिवार कटाव से हुए बेघर, नहीं मिली राहत विधायक ने कटावपीड़ितों से मिल स्थिति को जाना गोपालगंज : गंडक नदी की तबाही शुरू हो गयी है. कुचायकोट प्रखंड के अलावा सदर प्रखंड और बैकुंठपुर में भी नदी का कहर शुरू हो गया है. इधर, गंडक नदी की तल्ख होती धारा ने सदर प्रखंड […]

त्रासदी. 16 परिवार कटाव से हुए बेघर, नहीं मिली राहत

विधायक ने कटावपीड़ितों से मिल स्थिति को जाना
गोपालगंज : गंडक नदी की तबाही शुरू हो गयी है. कुचायकोट प्रखंड के अलावा सदर प्रखंड और बैकुंठपुर में भी नदी का कहर शुरू हो गया है. इधर, गंडक नदी की तल्ख होती धारा ने सदर प्रखंड के मेहदिया गांव में भी तबाही मचा दिया है. नदी के कटाव से अब तक 16 परिवार बेघर हो चुके हैं. विभाग की तरफ से यहां किसी तरह का बचाव कार्य शुरू नहीं किया गया है. पतहरा और मशानथाना में तटबंध के बोल्डर से कटाव शुरू हो गया है. सदर विधायक सुभाष सिंह ने स्थिति की भयावहता को देख अधिकारियों को तत्काल यहां राहत और बचाव कार्य शुरू करने को कहा है.
जगीरीटोला में बचाव कार्य शुरू
जगीरीटोला पंचायत भवन को बचाने के लिए बाढ़ नियंत्रण विभाग ने युद्ध स्तर पर काम शुरू किया है. यहां पंचायत भवन के अलावे आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूल पर खतरा मंडरा रहा था. विभाग का दावा है कि आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूल को बचाया जा सकता है.
भसही में नदी के दबाव से बढ़ा खतरा
नदी का दबाव कुचायकोट प्रखंड के भसही में भी है. नदी काफी तेजी से नवनिर्मित तटबंध की तरफ शिफ्ट कर रही है. नदी की रफ्तार यही रही, तो अगले दो-तीन दिनों में नवनिर्मित बांध को बचाना भी मुश्किल हो जायेगा. यहां एक दर्जन गांवों पर खतरा बना हुआ है.
बराज से शनिवार को 85 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज : बैकुंठपुर. गंडक नदी में वाल्मीकिनगर बराज से शनिवार को 85 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है. नदी का जल स्तर बढ़ रहा है. जल स्तर कम होने से कटाव की आशंका एवं जल स्तर बढ़ने से बाढ़ की तबाही झेलनी पड़ सकती है. बाढ़ नियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता सचिन कुमार ने बताया कि सलेमपुर से लेकर आशा खैरा तक सारण मुख्य तटबंध, राजस्व छरकी, जमीनदारी बांध व रिंगबांध पर विशेष नजर रखी जा रही है.
वहीं, सीओ राणा रंजीत सिंह ने बताया कि सारण बांध व अन्य तटबंधों की सुरक्षा में होमगार्ड के जवानों को लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें