सैकड़ों एकड़ फसल पानी में डूबी
कुचायकोट : गंडक नहर की पटरी को इसी वर्ष पक्का बनाया गया था. उम्मीद थी कि नहर का पानी अंतिम टेल तक पहुंचेगा. नहर में पानी आते ही पटरी टूट गयी. पटरी शनिवार की रात में टूटी. रविवार की सुबह खेतों में पानी भरे देख किसानों के होश उड़ गये. किसानों की सूचना पर पहुंचे बीडीओ दृष्टि पाठक पहुंचे. उन्होंने पटरी टूटी देख जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से बात कर नहर में पानी की आपूर्ति को रोकवा दिया. साथ ही इसकी मरम्मत और पूरे मामले की जांच कराने को भी कहा गया. नहर पहाड़पुर गांव के पास टूटी थी, जिससे सैकड़ों एकड़ खेत प्रभावित हुए हैं. कुछ किसानों को इससे फायदा भी हो गया. उनके खेतों में पानी के अभाव में रोपनी नहीं हो पा रही थी. अब रोपनी का कार्य शुरू होने की उम्मीद है. पटरी टूटने से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है.