profilePicture

76 बोतल शराब के साथ छह धंधेबाज गिरफ्तार

गोपालगंज : जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 76 बोतल शराब बरामद की गयी है. इस दौरान छह लोग गिरफ्तार भी किये गये. कुचायकोट प्रखंड के तारानरहवां गंडक नहर के पास वाहन जांच के दौरान 70 बोतल देशी शराब के साथ चार लोग गिरफ्तार कर लिये गये. बाइक की डिक्की में शराब बरामद की गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2017 12:14 PM
गोपालगंज : जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 76 बोतल शराब बरामद की गयी है. इस दौरान छह लोग गिरफ्तार भी किये गये. कुचायकोट प्रखंड के तारानरहवां गंडक नहर के पास वाहन जांच के दौरान 70 बोतल देशी शराब के साथ चार लोग गिरफ्तार कर लिये गये. बाइक की डिक्की में शराब बरामद की गयी.
गिरफ्तार व्यक्तियों में गोपालपुर थाने के भोपतापुर गांव के भुतुल चौबे व प्रमोद चौबे और नगर थाने के बसडीला गांव के राजा कुमार व विशाल कुमार शामिल हैं. इधर, मीरगंज पुलिस ने छह बोतल शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार धंधेबाज विश्वजीत सिंह काली विशुनपुरा व हैदर अली पेउली गांव के बताये गये हैं. थानाध्यक्ष आरएसरावत ने बताया कि गुप्त सूचना पर स्थानीय चौकीदारों व सुरक्षाकर्मियों के सहयोग से दोनों धंधेबाजों को बड़कागांव मोड़ से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार दोनों धंधेबाजों को जेल भेज दिया गया है.
थावे में ट्रेन से 40 बोतल देशी शराब बरामद
गोपालगंज. थावे जंकशन पर ट्रेन की जांच में जीआरपी ने 40 बोतल देशी शराब बरामद की. जीआरपी प्रभारी अरुण देव राय ने बताया कि सवारी गाड़ी संख्या 55076 डाउन गोरखपुर-सीवान में नरकटिया और थावे स्टेशन के बीच बोगी की जांच की जा रही थी. इसी दौरान लावारिस हालत में एक बैग मिला.
तलाशी लेने पर बैग में रखी 40 बोतल देशी शराब को जब्त कर लिया गया. इस जांच अभियान में एएसआइ जयचंद कुमार, नवीन कुमार, पवन कुमार सिंह आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version