कैंप में उम्मीद के अनुसार नहीं आ रहे बिजली उपभोक्ता

बिल प्रपत्र देने के लिए गोपालगंज और बरौली में लगा है कैंप 3782 के एवज में 149 उपभोक्ता पहुंचे कैंप में गोपालगंज़ : बिजली कंपनी द्वारा लगाये गये विशेष कैंप में उम्मीद के मुताबिक उपभोक्ता नहीं पहुंच रहे हैं. अब तक बिल से वंचित 149 उपभोक्ता कैंप में पहुंचे हैं. गौरतलब है कि गोपालगंज और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2017 11:23 AM
बिल प्रपत्र देने के लिए गोपालगंज और बरौली में लगा है कैंप
3782 के एवज में 149 उपभोक्ता पहुंचे कैंप में
गोपालगंज़ : बिजली कंपनी द्वारा लगाये गये विशेष कैंप में उम्मीद के मुताबिक उपभोक्ता नहीं पहुंच रहे हैं. अब तक बिल से वंचित 149 उपभोक्ता कैंप में पहुंचे हैं. गौरतलब है कि गोपालगंज और बरौली शहर में कुल 3782 उपभोक्ता ऐसे हैं जिनको बिल प्रपत्र नहीं मिलता और विभाग को ढूंढ़ने से भी नहीं मिल रहा है. इनकी जानकारी के लिए विभाग डोर-टू-डोर अभियान भी चला चुका है़
इनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए शनिवार से कैंप भी लगा है, लेकिन कैंप में पहले दिन को छोड़ दिया जाये, तो शेष दो दिनों में लगातार उपभोक्ताओं के पहुंचने की संख्या बहुत कम रही है़ हालांकि कैंप 25 जुलाई तक चलना है़ विभाग की बेचैनी इस बात को लेकर भी है कि प्रतिमाह लक्ष्य की 60 फीसदी से अधिक बिजली बिल की वसूली नहीं हो पा रही है़.

Next Article

Exit mobile version