17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़कों पर कब फैलेगी दूधिया रोशनी

गोपालगंज : कहां तो तय था कि चिरागे रोशन होगा शहर, लेकिन कब तक? शहर की सड़कों से अंधेरा कब छंटेगा? रात भी अपने शहर में उजाले जैसी होगी़ शहरवासियों को दूधिया रोशनी का इंतजार है़ शहर की सड़कों पर दूधिया रोशनी फैलाने के लिए नगर पर्षद द्वारा तीन माह पूर्व एलइडी लाइट लगा दिया […]

गोपालगंज : कहां तो तय था कि चिरागे रोशन होगा शहर, लेकिन कब तक? शहर की सड़कों से अंधेरा कब छंटेगा? रात भी अपने शहर में उजाले जैसी होगी़ शहरवासियों को दूधिया रोशनी का इंतजार है़ शहर की सड़कों पर दूधिया रोशनी फैलाने के लिए नगर पर्षद द्वारा तीन माह पूर्व एलइडी लाइट लगा दिया गया़
मार्च के अंत तक हीं इस लाइट को जल जाना था़ लेकिन आज तक शहर की सड़कें दूधिया रोशनी का इंतजार कर रही हैं. गौरतलब है कि फरवरी माह में नगर पर्षद द्वारा 25 लाख की लागत से शहर की सड़कों पर लाइट लगाने का काम शुरू हुआ़ लाइट बंजारी रोड से आंबेडकर चौक तक, पोस्टआॅफिस से थाना चौक तक, जादोपुर रोड, हाॅस्पिटल रोड में लगानी थी़
बंजारी रोड में डिवाइडर पर लाइट लगाने का काम तीन माह पहले ही पूरा कर लिया गया़ अन्य कई सड़कों पर भी लाइट लगा दी गयी, लेकिन आज तक ये लाइटें न तो जलीं और न इनकी रोशनी कभी फैली़ सवाल उठता है कि आखिर शहर को आकर्षक एवं सुविधायुक्त बनाने की ये मुहिम कब पूरी होगी़ फिलहाल शहरवासियों को इन लगी लाइटों के जलने का इंतजार है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें