सड़कों पर कब फैलेगी दूधिया रोशनी

गोपालगंज : कहां तो तय था कि चिरागे रोशन होगा शहर, लेकिन कब तक? शहर की सड़कों से अंधेरा कब छंटेगा? रात भी अपने शहर में उजाले जैसी होगी़ शहरवासियों को दूधिया रोशनी का इंतजार है़ शहर की सड़कों पर दूधिया रोशनी फैलाने के लिए नगर पर्षद द्वारा तीन माह पूर्व एलइडी लाइट लगा दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2017 12:18 PM
गोपालगंज : कहां तो तय था कि चिरागे रोशन होगा शहर, लेकिन कब तक? शहर की सड़कों से अंधेरा कब छंटेगा? रात भी अपने शहर में उजाले जैसी होगी़ शहरवासियों को दूधिया रोशनी का इंतजार है़ शहर की सड़कों पर दूधिया रोशनी फैलाने के लिए नगर पर्षद द्वारा तीन माह पूर्व एलइडी लाइट लगा दिया गया़
मार्च के अंत तक हीं इस लाइट को जल जाना था़ लेकिन आज तक शहर की सड़कें दूधिया रोशनी का इंतजार कर रही हैं. गौरतलब है कि फरवरी माह में नगर पर्षद द्वारा 25 लाख की लागत से शहर की सड़कों पर लाइट लगाने का काम शुरू हुआ़ लाइट बंजारी रोड से आंबेडकर चौक तक, पोस्टआॅफिस से थाना चौक तक, जादोपुर रोड, हाॅस्पिटल रोड में लगानी थी़
बंजारी रोड में डिवाइडर पर लाइट लगाने का काम तीन माह पहले ही पूरा कर लिया गया़ अन्य कई सड़कों पर भी लाइट लगा दी गयी, लेकिन आज तक ये लाइटें न तो जलीं और न इनकी रोशनी कभी फैली़ सवाल उठता है कि आखिर शहर को आकर्षक एवं सुविधायुक्त बनाने की ये मुहिम कब पूरी होगी़ फिलहाल शहरवासियों को इन लगी लाइटों के जलने का इंतजार है़

Next Article

Exit mobile version