चार महिलाओं सहित पांच गिरफ्तार

कृष्णा शाही हत्याकांड. श्राद्धकर्म में शामिल होने के बाद आदित्य के मकान में सो गये थे भाजपा नेता उचकागांव : हथुआ थाने के चैनपुर गांव निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्णा शाही की हत्या के मामले में पुलिस ने चार महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों में मृतक भाजपा नेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2017 12:21 PM
कृष्णा शाही हत्याकांड. श्राद्धकर्म में शामिल होने के बाद आदित्य के मकान में सो गये थे भाजपा नेता
उचकागांव : हथुआ थाने के चैनपुर गांव निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्णा शाही की हत्या के मामले में पुलिस ने चार महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार आरोपितों में मृतक भाजपा नेता के करीबी रहे आदित्य शाही भी शामिल हैं, जिसके मकान में भाजपा नेता और उनके बॉडीगार्ड श्राद्धकर्म से लौटने के बाद सो रहे थे. हालांकि अाधिकारिक तौर पर पुलिस गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रही है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि हत्या की खबर मिलने के बाद आदित्य राय और इसी घर में रहनेवाली चार महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस को आशंका है कि कृष्णा शाही की हत्या करने के बाद रात में ही शव को ठिकाने लगाने के लिए शिव मंदिर के पास कुएं में डाल दिया गया. फुलवरिया के थानाध्यक्ष प्रेमप्रकाश राय को बुधवार की सुबह परिजनों ने जब इसकी जानकारी दी, तो भाजपा नेता का मोबाइल स्विच ऑफ मिला. पुलिस को संदेह हुआ और परिजनों को लेकर मांझा गांव पहुंची, जहां रात में कृष्णा शाही रुके हुए थे. पुलिस ने आदित्य राय के मकान में रहनेवाले लोगों से पूछताछ की. महिलाओं ने पुलिस को किसी तरह की जानकारी नहीं होने की जब बात कही, तो पुलिस को पूरा मामला समझ में आ गया.
पुलिस ने संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर महिलाओं से पूछताछ शुरू कर दी. दूसरी तरफ पुलिस ने बताया कि आदित्य राय भी पुलिस को कृष्णा शाही के बारे में जानकारी देने के बजाय गुमराह करने लगा. उसने कभी घर से पैदल निकलने की बात कही, तो कभी किसी अनजान का कॉल आने पर अकेले रात में ही चले जाने की बात बतायी. करीब चार घंटे की पूछताछ के बाद अचानक कुएं में कृष्णा शाही की चप्पल देख ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया.
पुलिस के कहने पर तीन लोगों को कुएं में उतारा गया, तो कृष्णा शाही का शव मिल गया. शव मिलते ही समर्थक व परिजन आक्रोशित हो गये. गुस्सायी भीड़ ने मकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी. देर शाम तक पुलिस गांव में कैंप करती रही. एहतियात के तौर पर मांझा के आसपास चौक-चौराहों पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version