बीएलओ को निर्धारित किया गया लक्ष्य

गोपालगंज : भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाता सूची में वंचित युवाओं के नाम जाड़े जाने को लेकर विशेष अभियान चलाया गया है. इसके तहत 18 से 21 वर्ष आयु वाले मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किये जायेंगे. इस अभियान के कार्यों की समीक्षा अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार दास एवं और निर्वाचन पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2017 12:21 PM
गोपालगंज : भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाता सूची में वंचित युवाओं के नाम जाड़े जाने को लेकर विशेष अभियान चलाया गया है. इसके तहत 18 से 21 वर्ष आयु वाले मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किये जायेंगे.
इस अभियान के कार्यों की समीक्षा अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार दास एवं और निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल के द्वारा की गयी, जिसमें सदर प्रखंड के सभी बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों को प्रपत्र 6,7,8 भरने की जानकारी दी गयी. साथ ही साथ लिंग अनुपात ठीक करने, मृत एवं दोहरी प्रवृष्टि वाले मतदाताओं के नाम विलोपित किये जाने को लेकर निर्देश दिया गया. वहीं, अनुमंडल पदाधिकारी को सभी बीएलओ को लक्ष्य निर्धारित करते हुए पांच-पांच सौ फाॅर्म 6 जमा करने का निर्देश दिया गया. अबतक एक भी फॉर्म जमा नहीं करनेवालों बीएलओ को नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है. वहीं आगामी 22 जुलाई को विशेष कैंप के दौरान सभी बीएलओ को अपने-अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ किरण कुमारी, जीपीएस करुणानंद पुरुषोत्तम आदि मौजूद थे.
स्कूल व कॉलेज में हुआ जागरूकता कार्यक्रम
शहर के महेंद्र महिला महाविद्यालय एवं एसएस बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान आगामी 22 जुलाई को आयोजित होनेवाले विशेष कैंप में 18 वर्ष से अधिक उम्र की छात्राओं को अपना नाम प्रपत्र 6 भर कर मतदाता सूची में शामिल कराने एवं अपने आसपास के लोगों को जागरूक किये जाने को निर्देश दिया गया.

Next Article

Exit mobile version