धारा मोड़ने के लिए नदी में उतरी ड्रेजर मशीन
कालामटिहनिया : कुचायकोट प्रखंड के कालामटिहनिया गांव को गंडक नदी के कटाव से बचाने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. जल स्तर कम होने के बाद गंडक नदी तेज गति से कटाव कर रही है. इससे गांव की जमीन कट कर नदी में विलीन होती जा रही है. इस कटाव को रोकने […]
कालामटिहनिया : कुचायकोट प्रखंड के कालामटिहनिया गांव को गंडक नदी के कटाव से बचाने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. जल स्तर कम होने के बाद गंडक नदी तेज गति से कटाव कर रही है. इससे गांव की जमीन कट कर नदी में विलीन होती जा रही है.
इस कटाव को रोकने के लिए अब जल संसाधन विभाग ने नदी की धारा मोड़ने पर काम करना शुरू कर दिया है. नदी की धारा मोड़ने के लिए विभाग ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा शहर से ड्रेजर मशीन मंगायी है. नदी के रास्ते ही यह मशीन लायी गयी है. इस मशीन की मदद से नदी की सफाई व चिराई कर धारा मोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. मशीन द्वारा नदी के निचले सतह में जमे बालू व गाद की सफाई शुरू भी कर दी गयी है.
इसके बाद धारा मोड़ने के लिए चिराई कर पानी निकालने का रास्ता बनाया जायेगा. इससे पहले मंगलवार को विभाग के अधीक्षण अभियंता ने कालामटिहनिया में चल रहे कटाव कार्य का निरीक्षण किया व अभियंताओं को निर्देश भी दिया. वहीं विभाग के कनीय अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि अगर ड्रेजर मशीन से नदी की सफाई व चिराई का कार्य पूरा हो गया, तो फिर कालामटिहनिया गांव के पास कटाव बंद हो जायेगा.
ग्रामीणों को रात में नहीं आ रही नींद : गंडक नदी के कटाव के कारण कालामटिहनिया गांव के लोगों को रात में नींद नहीं आ रही है. कटाव से जमीन व फसल नदी में समा जाने का डर उन्हें सता रहा है. मालूम हो कि गंडक नदी के कटाव के कारण पंचायत के करीब एक दर्जन वार्डों की जमीन, मकान व अन्य सामान नदी में पहले ही समा गये हैं. अब बाकी बचे वार्ड पर खतरा मंडरा रहा है.