प्याज लदे ट्रक में लायी जा रही शराब बरामद
कुचायकोट : स्थानीय थाने की पुलिस ने शनिवार को शराब लदे दूसरे ट्रक को भी बरामद कर लिया. पुलिस ने 24 घंटे में दो ट्रक शराब बरामद की है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार रंजन ने बताया कि प्याज लदे ट्रक में यूपी से शराब लायी जा रही थी. बलथरी बैरियर के पास छापेमारी कर ट्रक को […]
कुचायकोट : स्थानीय थाने की पुलिस ने शनिवार को शराब लदे दूसरे ट्रक को भी बरामद कर लिया. पुलिस ने 24 घंटे में दो ट्रक शराब बरामद की है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार रंजन ने बताया कि प्याज लदे ट्रक में यूपी से शराब लायी जा रही थी. बलथरी बैरियर के पास छापेमारी कर ट्रक को जब्त किया गया. शराब माफिया व चालक फरार हो गये हैं. पुिलस िगरफ्तारी के िलए कई जगह छापेमारी कर रही है. ट्रक से 198 कार्टन करीब 6860 बोतल अंगरेजी शराब बरामद की गयी है.