अब श्वेत-श्याम की जगह रंगीन होगी मतदाता सूची
मतदाताओं से लिये जा रही हैं रंगीन फोटो गोपालगंज : जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनी राष्ट्रीय मतदाता सूची अब पूर्ण रूप से रंगीन होगी. इसको लेकर जिला निर्वाचन विभाग ने कवायद तेज कर दी है. जिला निर्वाचन विभाग ने मतदाता सूची में सादा फोटो वाले सभी मतदाताओं को चिह्नित भी कर […]
मतदाताओं से लिये जा रही हैं रंगीन फोटो
गोपालगंज : जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनी राष्ट्रीय मतदाता सूची अब पूर्ण रूप से रंगीन होगी. इसको लेकर जिला निर्वाचन विभाग ने कवायद तेज कर दी है. जिला निर्वाचन विभाग ने मतदाता सूची में सादा फोटो वाले सभी मतदाताओं को चिह्नित भी कर लिया है. साथ ही इसकी सूची सभी प्रखंडों के बीडीओ सह एइआरओ को उपलब्ध करा दी है. सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के बूथों पर तैनात बूथ लेवल अफसर यानी बीएलओ के माध्यम सादा फोटो वाले मतदाताओं से रंगीन फोटो प्राप्त करना सुनिश्चित करें. इसको लेकर बीएलओ द्वारा संबंधित मतदाताओं से रंगीन फोटो प्राप्त करने का काम भी किया जा रहा है.
अभी जिले में करीब 1 लाख 70 हजार मतदाताओं से रंगीन फोटो प्राप्त करना है. इन मतदाताओं से रंगीन फोटो प्राप्त कर उससे राष्ट्रीय मतदाता सूची को पूर्ण रूप से रंगीन किया जायेगा. जिले में वर्तमान समय में मतदाता सूची के शुद्धीकरण का भी काम चल रहा है. इच्छुक मतदाता अपने बीएलओ से संपर्क कर मतदाता सूची में त्रुटि सही करा सकते हैं और रंगीन फोटो भी दे सकते हैं. श्वेत व श्याम इपिक वाले वोटरों को भी रंगीन इपिक मिलेगा.
जिले में जब सभी मतदाताओं से रंगीन फोटो प्राप्त कर राष्ट्रीय मतदाता सूची को पूर्ण रूप से रंगीन कर लिया जायेगा, तब श्वेत व श्याम से रंगीन फोटोयुक्त हुए वोटरों को भी रंगीन इपिक दिया जायेगा. इसको लेकर भी जिला निर्वाचन विभाग ने जरूरी तैयारी शुरू कर दी है. जिले में वर्तमान समय में करीब 14 लाख 30 हजार मतदाताओं के पास रंगीन फोटोयुक्त इपिक हैं. वहीं करीब 2 लाख 70 हजार मतदाताओं के पास श्वेत व श्याम इपिक हैं, जिनमें से करीब 1 लाख मतदाताओं से रंगीन फोटो प्राप्त भी कर लिये गये हैं.
पंजीकृत मृतकों की मांगी गयी सूची
जिला निर्वाचन विभाग ने जिले में प्रतिनियुक्त जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रारों से उनके क्षेत्र के पंजीकृत मृतकों की सूची मांगी है. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पंजीकृत मृतकों की सूची मांगी गयी है. अवर निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने बताया कि पंजीकृत मृतकों की सूची आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की जायेगी. इसके बाद मृत मतदाताओं को चिह्नित कर उनका नाम राष्ट्रीय मतदाता सूची से हटाया जायेगा. सभी जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रारों को 24 घंटे के अंदर ही सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. कार्य में सहयोग नहीं करनेवाले रजिस्ट्रारों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी.