बिहार : पूर्व विधायक अदनान खान के निधन पर सीएम नीतीश ने जताया शोक

पटना : बिहारके गोपालगंजजिलाअंर्तगत बरौली विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक अदनान खान के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शाेक संवेदना व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि अदनान खान एक प्रसिद्ध राजनीतिक एवं समाजसेवी थे. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. सीएम नीतीश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2017 4:00 PM

पटना : बिहारके गोपालगंजजिलाअंर्तगत बरौली विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक अदनान खान के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शाेक संवेदना व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि अदनान खान एक प्रसिद्ध राजनीतिक एवं समाजसेवी थे. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. सीएम नीतीश ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों, अनुनायियों एवं प्रशंसकों को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्त प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

अदनान खान ने 1985 से 1990 तक बरौली विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था. जदयू अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने भी अदनान खान के परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है तथा उनकी आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रख भगवान से प्रार्थना की है. उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व. अदनान खान पार्टी के मजबूत नेता थें, उनकी मृत्यु हो जाने से पार्टी को अपूर्णिय क्षति हुई है.

उक्त अवसर पर पार्टी के सविप संजय कुमार सिंह, राष्ट्रीय सचिव रवींद्र प्रसाद सिंह, प्रदेश महासचिव डाॅ नवीन कुमार आर्य व अनिल कुमार, प्रदेश संगठन सचिव राजेश पाल, राजकिशोर सिंह कक्कू सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version