14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन बीइओ और डीडीओ पर होगी कार्रवाई

डीपीओ ने डीइओ को भेजी अनुशंसा रिपोर्ट मामला निर्धारित तिथि तक रिपोर्ट नहीं देने का गोपालगंज : छात्रवृत्ति योजना की रिपोर्ट ससमय नहीं दिये जाने को लेकर डीपीओ योजना एवं लेखा ने तीन बीइओ सहित तीन डीडीओ पर कार्रवाई किये जाने की अनुशंसा जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार को भेजी है. डीपीओ धनंजय कुमार पासवान […]

डीपीओ ने डीइओ को भेजी अनुशंसा रिपोर्ट

मामला निर्धारित तिथि तक रिपोर्ट नहीं देने का
गोपालगंज : छात्रवृत्ति योजना की रिपोर्ट ससमय नहीं दिये जाने को लेकर डीपीओ योजना एवं लेखा ने तीन बीइओ सहित तीन डीडीओ पर कार्रवाई किये जाने की अनुशंसा जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार को भेजी है. डीपीओ धनंजय कुमार पासवान ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2015 – 16 एवं 2016-17 में छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत वर्ग एक से आठ की सामान्य कोटि के छात्र (जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 01.5 लाख तक है) एवं सामान्य कोटि की छात्रा के लिए राशि उपलब्ध करायी गयी थी. राशि के विरुद्ध व्यय की गयी राशि एवं विहित प्रपत्र में 20 जुलाई तक जिला योजना एवं लेखा कार्यालय में सूचना उपलब्ध करानी थी. पंचदेवरी,
सिधवलिया तथा बैकुंठपुर प्रखंडों द्वारा निर्धारित तिथि तक प्रपत्र जमा नहीं किये गये. उक्त बातों की जानकारी डीपीओ योजना एवं लेखा ने दी. उन्होंने कहा कि विहित प्रपत्र के लिए बीइओ व डीडीओ की बैठक पूर्व में बुला कर इससे संबंधित आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये थे. इसके लिए कैंप लगाने की बात कही गयी थी, ताकि ससमय प्रपत्र उपलब्ध हो सके. उपलब्ध प्रपत्रों को निर्धारित तिथि तक जिला कार्यालय में जमा करना था. प्रपत्रों को जमा नहीं करने को लेकर तीनों प्रखंडों के बीइओ व संबंधित निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी सह प्रधानाध्यापक चिह्नित मध्य विद्यालय (डीडीओ) के विरुद्ध डीपीओ ने डीइओ के पास कार्रवाई की अनुशंसा के अलावा इसकी सूचना निदेशक प्राथमिक शिक्षा, क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, सारण व डीएम को दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें