गोपालगंज : किसान आंदोलन कार्यक्रम के तहत बुधवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शहर में विरोध जुलूस निकाला. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के गेट पर जाम कर दिया. नेताओं ने कहा कि मध्यप्रदेश के मंदसौर में पुलिस फायरिंग में सात किसानों की मौत के विरोध में आंदोलन लगातार जारी है. इसके तहत ही 26 जुलाई को जिला मुख्यालय पर धरना व प्रदर्शन किया गया. नेताओं ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में केंद्र व राज्य सरकारों की वादाखिलाफी और अभूतपूर्व कृषि संकट से जूझते किसान आज जुझारू आंदोलन की राह पकड़ चुके हैं, जिसे दबाने के लिए सरकार की ओर से बर्बर पुलिसिया तांडव का नंगा नाच नचाया जा रहा है.
किसानों के हक के लिए सीपीआइ लगातार संघर्ष जारी रखेगा. किसानों की मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन और तेज होगा. मौके पर भाकपा नेता राघव मिश्र, मो यासीन, नुरुल हसन, राजबलम, मैनेजर सिंह, कृष्ण बिहारी यादव, भोला, बलराम सहनी, वीरेंद्र सिंह, गणेश सिंह, हरिलाल राम, रामदयाल राम आदि मौजूद थे.