34 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा, छाये रहे बादल

ऊमस से राहत, किसान देखते रह गये बारिश की राह... गोपालगंज : सावन माह में मौसम में अचानक आये बदलाव ने किसानों के होश उड़ा दिये हैं. मंगलवार से चल रही पूर्वी हवा की रफ्तार बुधवार को और तेज हो गयी. बुधवार को पूरे दिन आसमान बादलों से जहां घिरा रहा, वहीं 34 से 40 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2017 5:17 AM

ऊमस से राहत, किसान देखते रह गये बारिश की राह

गोपालगंज : सावन माह में मौसम में अचानक आये बदलाव ने किसानों के होश उड़ा दिये हैं. मंगलवार से चल रही पूर्वी हवा की रफ्तार बुधवार को और तेज हो गयी. बुधवार को पूरे दिन आसमान बादलों से जहां घिरा रहा, वहीं 34 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली. आसमान में छाये बादल और तेज हवा से लोगों ने ऊमस से राहत की सांस ली है. बुधवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहा. इधर, बारिश के लिए किसान आसमान में टकटकी लगाये हुए हैं. विगत एक सप्ताह से बारिश नाम मात्र की हुई है. ऐसे में सावन माह में खेतों में धूल उड़ रही है.
क्या कहता है मौसम विभाग : पूसा कृषि अनुसंधान के मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार आनेवाले 36 घंटे में हवा की रफ्तार में जहां कमी आयेगी, वहीं बूंदाबांदी होने की संभावना है. तापमान में वृद्धि होगी. गुरुवार को अधिकतम 36 डिग्री तापमान रहने की संभावना है.