सदर अस्पताल में कराये गये भरती

गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी, जबकि महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. बुजुर्ग की इलाज के लिए लखनऊ ले जाने के क्रम में मौत हुई. मृतक सीताबी पाल बताये गये हैं. मौत की सूचना मिलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2017 4:08 AM

गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी, जबकि महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. बुजुर्ग की इलाज के लिए लखनऊ ले जाने के क्रम में मौत हुई. मृतक सीताबी पाल बताये गये हैं. मौत की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. परिजनों ने बताया कि मकान सटा कर बनाया जा रहा था, जिसका विरोध सीताबी पाल ने किया था. विरोध करने पर चार-पांच लोगों ने रॉड से उन पर हमला कर दिया. बचाने के दौरान रघुनाथ पाल, प्रभुनाथ पाल सहित महिला को भी घायल कर दिया गया.

आसपास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां डॉक्टरों ने सीताबी पाल की हालत चिंताजनक बताते हुए बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया. गोरखपुर से भी उन्हें लखनऊ रेफर किया गया, जहां रास्ते में ही मौत हो गयी. इधर, मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

Next Article

Exit mobile version