शिक्षा व्यवस्था होगी दुरुस्त, अपराध पर होगा नियंत्रण

गोपालगंज : महागठबंधन से नाता तोड़ एनडीए के साथ मिल कर बिहार में बनी नयी सरकार से जिलावासियों में नयी उम्मीदें जगी हैं. हालांकि इस बार भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही है. फिर भी जिलावासी इस सरकार को विकास की नयी नजरिये से देख रहे हैं. जिलावासियों का कहना है कि उम्मीद है कि इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2017 1:52 AM

गोपालगंज : महागठबंधन से नाता तोड़ एनडीए के साथ मिल कर बिहार में बनी नयी सरकार से जिलावासियों में नयी उम्मीदें जगी हैं. हालांकि इस बार भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही है. फिर भी जिलावासी इस सरकार को विकास की नयी नजरिये से देख रहे हैं. जिलावासियों का कहना है कि उम्मीद है कि इस बार शिक्षा व्यवस्था तो दुरुस्त होगी ही अपराध पर भी नियंत्रण होगा.

स्वच्छता के साथ मुख्यमंत्री का सात नि›श्चय धरातल पर उतरेगा. वहीं जिले में थम चुकी विकास की गति तेज होगी. व्यवसायी हो या छात्र, गृहिणी हो या कारोबारी सभी इस सरकार से एक नयी सकारात्मक उम्मीद लगाये है. हालांकि कुछ वर्ग ऐसा भी है, जिसे पुरानी सरकार टूटने का दुख है. नयी सरकार के गठन पर जिलावासियों ने प्रभात खबर से अपनी उम्मीदें जतायी.

विगत कुछ दिनों से विकास ठप हो गया था. उम्मीद है कि नीतीश जी अपनी पहली पारी की तरह प्रत्येक क्षेत्र में विकास करेंगे. शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त हो और अपराध पर नियंत्रण हो यह विकास की अहम कड़ी है.
अनिषा पांडेय, शिक्षिका
नीतीश जी विकास पुरुष हैं और केंद्र में एनडीए की सरकार भारत को नयी दिशा देने के लिए संकल्पित है. ऐसे में जब दोनों का साथ हुआ है, तो निश्चित ही गांव से लेकर शहर तक विकास की गंगा बहनी चाहिए.
करुणा श्रीवास्तव, गृहिणी
सरकार बदलने से बड़ी उम्मीद जगी है. अशांति बहाल होने की पूरी संभावना है. यहां सबसे ज्यादा शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त है. इस बार एनडीए की नयी सरकार को शिक्षा व्यवस्था को ठीक करना चाहिए.
कुमारी कामिनी, ब्यूटीशियन
सरकार का बदलना अहम नहीं है. अहम यह है कि विकास हो. अपराध पर नियंत्रण हो. जीरो टॉलरेंस पर सरकार में बदलाव हुआ है. उससे उम्मीद है कि इस बार विकास के लिए कुछ खास होगा.
रोहित कुमार व्यवसायी
नयी सरकार से उम्मीद है कि केंद्र के साथ मिल कर विकास को तीव्र गति देगी. अपराध नियंत्रण, शिक्षा और रोजगार की व्यवस्था सबसे बड़ी जरूरत है. इस पर प्रमुखता से काम होना चाहिए. बदलाव हुआ है तो विकास में भी बदलाव होना चाहिए. हम लोगों को यही उम्मीद है
फोटो 29 परमेश्वर प्रसाद, व्यवसायी
बिहार में विकास ठप था इसलिए बदलाव जरूरी था. नीतीश कुमार अब खुले मन से विकास करेंगे, और पूरे बिहार सहित जिला का भी शत- प्रतिशत विकास होगा. मूलभूत सुविधाएं सबको मिले, ऐसी व्यवस्था होगी.
फोटो 30 मो मुस्तफा, अध्यक्ष व्यवसायी संघ
बिहार में एक बड़ा बदलाव हुआ है. अपराध पर नियंत्रण होगा तथा चहुंमुखी विकास होगा. ऐसी पूरी उम्मीद है यहां शिक्षा पूरी तरह बदनाम है. इसे पटरी पर आना चाहिए.
फोटो 31 त्रिलोकी नाथ गुप्ता
नयी सरकार से विकास की पूरी उम्मीद है. जिस दबाव में नीतीश कुमार काम कर रहे थे अब वह दबाव नहीं है. अपराध का ग्राफ बढ़ा है. उस पर नियंत्रण होने की उम्मीद है और घोषणा भी हो चुकी है. विकास का एक नया अध्याय रचने की उम्मीद है.
फोटो 32 राजीव कुमार, बुद्धिजीवी
जीरो टॉलरेंस की नीति पर गठबंधन टूटा है. नयी सरकार इस पर कार्य करेगी तो अच्छा ही होने की उम्मीद है. विकास होगा और होना भी चाहिए. ऐसी जरूरत भी है और उम्मीद भी.
फोटो 33 अजय कुमार सिंह
विकास के पहले भी हो रहा था, लेकिन अभी आरोप- प्रत्यारोप के माहौल में विकास की उम्मीद नहीं की जा सकी. प्रत्येक क्षेत्र में विकास हो तो यह सुखद है. हो सकता है बदलाव के बाद बिहार का भविष्य बदले. अब तो इसे देखना ही है.
राकेश कुमार ठाकुर

Next Article

Exit mobile version