कटाव तेज होने से दहशत में दियारावासी
काला मटिहनिया : जिले के कुचायकोट प्रखंड के काला मटिहनिया व विशंभरपुर गांव के पार गंडक नदी तेज गति से कटाव कर रही है, इससे दियारावासी दहशत में हैं. लोगों को रात में चैन की नींद नहीं आ रही है. लोग परेशान हैं और टेंशन में जिंदगी बिता रहे हैं. वहीं दिन भर लोग नदी […]
काला मटिहनिया : जिले के कुचायकोट प्रखंड के काला मटिहनिया व विशंभरपुर गांव के पार गंडक नदी तेज गति से कटाव कर रही है, इससे दियारावासी दहशत में हैं. लोगों को रात में चैन की नींद नहीं आ रही है.
लोग परेशान हैं और टेंशन में जिंदगी बिता रहे हैं. वहीं दिन भर लोग नदी किनारे पहुंच कर कटाव का जायजा भी ले रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से नदी का जल स्तर घटता जा रहा है. इसी कारण नदी का कटाव तेज हो गया है. प्रतिदिन नदी किनारे जमीन का कटाव हो रहा है. वर्तमान समय में तो काला मटिहनिया गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के पास तक कटाव पहुंच गया है. उधर, जल संसाधन विभाग भी नदी के कटाव को रोकने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहा है. जेसीबी व मजदूरों के सहारे कटाव रोकने के लिए बोरे में बालू भर कर डाला जा रहा है और जियो बैग भी डाला जा रहा है.
वहीं, नदी की सफाई करने के लिए हावड़ा से मंगायी गयी ड्रेजर मशीन भी नदी में पानी कम होने से पिछले पांच दिनों से फंस गयी है. इससे इसका उपयोग संभव नहीं हो पा रहा है. जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि कटाव को रोकने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. गांव व आंगनबाड़ी केंद्र को बचा लिया जायेगा.