शहर का हर कोना बन गया स्टैंड

अभियान बेअसर, जाम से कौंधता है शहर अवैध स्टैंड पर नहीं लगा विराम गोपालगंज : यहां तो शहर का हर कोना स्टैंड है. जिसकी जहां मरजी की, वहीं गाड़ी लगाया और सवारी बैठाया बिना रोक-टोक के. इधर शहर जाम से जूझता रहा उधर, अवैध स्टैंड का धंधा जारी रहा, जो अब तक चल रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2017 8:27 AM
अभियान बेअसर, जाम से कौंधता है शहर
अवैध स्टैंड पर नहीं
लगा विराम
गोपालगंज : यहां तो शहर का हर कोना स्टैंड है. जिसकी जहां मरजी की, वहीं गाड़ी लगाया और सवारी बैठाया बिना रोक-टोक के. इधर शहर जाम से जूझता रहा उधर, अवैध स्टैंड का धंधा जारी रहा, जो अब तक चल रहा है. बात ऐसी नहीं कि इससे राजस्व की आय है बल्कि सब कुछ मनमानी है. यहां प्रतिवर्ष राजेंद्र स्टैंड का टेंडर किया जाता है. एक टेंडर के नाम पर पूरे शहर में अवैध स्टैंड का धंधा जारी है.
हॉस्पिटल गेट, घोष चौक, जादोपुर रोड व बंजारी चौक तो स्थायी स्टैंड बन चुका है. इसके अलावा बंजारी से लेकर आंबेडकर चौक तक हर जगह ऑटो स्टैंड बना हुआ है. प्रत्येक स्टैंड में सवारी गाड़ियों से स्टैंड के टैक्स की वसूली होती है. सवाल उठता है कि आखिर इस अवैध स्टैंड पर अंकुश कौन लगायेगा. वसूली के नाम पर पुलिस के जवान भी इसमें पीछे नहीं है.
दुर्घटना और मारपीट आम बात : अवैध स्टैंड के कारण शहर में
जाम जहां लाइलाज बना है. वहीं अब तक कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं. गलती से किसी ने अपनी गाड़ी
अवैध स्टैंड से होकर गुजारी तो गाली-गलौज और मारपीट तक की नौबत आ जाती है. प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी अनजान बना हुआ है और बात अवैध स्टैंड पर रोक लगाने की करता है.
एक नजर में स्टैंड
टेंडर स्टैंड – 1
अवैध स्टैंड – आधा दर्जन से अधिक
प्रभाव – शहर जाम से जूझता है
क्या कहते हैं अधिकारी
शहर को जाम मुक्त करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से अतिक्रमण और अवैध स्टैंड को खाली कराया जायेगा. इसके लिए नीति बनायी जा रही है. जल्द ही इसका निराकरण किया जायेगा.
शैलेश कुमार दास, एसडीओ, गोपालगंज

Next Article

Exit mobile version