जमुई में बस पलटने से अमवां में मचा कोहराम

हादसा. कवलरहीं गांव से 25 जुलाई को देवघर गयी थी 92 कांवरियों से भरी बस पंचदेवरी : शनिवार की रात के 10 बज रहे थे. अमवां से देवघर के लिए गयी बस रविवार को आनेवाली थी. लोग जब सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी कांवरियों से भरी बस के जमुई जिले के सोनो प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2017 8:28 AM
हादसा. कवलरहीं गांव से 25 जुलाई को देवघर गयी थी 92 कांवरियों से भरी बस
पंचदेवरी : शनिवार की रात के 10 बज रहे थे. अमवां से देवघर के लिए गयी बस रविवार को आनेवाली थी. लोग जब सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी कांवरियों से भरी बस के जमुई जिले के सोनो प्रखंड की एक नदी में पलट जाने की खबर मिली. इससे गांव में कोहराम मच गया. कुछ देर पहले ही कांवरियों की उनके घर वालों से बात हुई थी. वे रविवार को घर पहुंच जाने की बात कह रहे थे.
खबर यह मिली कि अमवां आ रही कांवरियों से भरी बस जमुई-देवघर मुख्य मार्ग पर सोनो थाना क्षेत्र के पैलवाजन के समीप तलवाना पुल पर से नदी में गिर गयी है, जिसमें एक महिला की मौत हो गयी और 45 कांवरिये घायल हो गये हैं. जल चढ़ा कर देवघर से लौटने के क्रम में यह घटना हुई. खबर मिलते ही परिजन जमुई के लिए रवाना हो गये हैं.
संतोष यादव, विनोद यादव, अच्छेलाल मांझी, सुगांती देवी, उपेंद्र बीन सहित दर्जन भर कांवरियों की हालात नाजुक बतायी जा रही है. उन्हें जमुई सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. कांवरियों के परिजनों का कहना है कि अब बाबा भोलेनाथ पर ही भरोसा है.
वे ही सबकी रक्षा कर सकते हैं. घटना के संबंध में यात्रियों ने बताया कि बस का ड्राइवर नशे में धुत था. जमुई के एसपी जयंतकांत ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बस अनियंत्रित होकर नदी में गिरी, जिसमें एक महिला की मौत हो गयी है और दर्जनों घायल हैं. सभी का इलाज कराया जा रहा है, जिनमें कुछ यात्रियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version