हथियार के बल पर फोर्ड फिगो गाड़ी लूटी

थावे : बगरा गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास अपराधियों ने एक फोर्ड फिगो गाड़ी लूट ली. सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव के अवधकिशोर यादव अपनी गाड़ी से रविवार को अपने मित्र रफी अहमद के परिवार को पहुंचाने के लिए कुचायकोट थाने के सिसवन गांव गये थे. वापसी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2017 1:44 AM

थावे : बगरा गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास अपराधियों ने एक फोर्ड फिगो गाड़ी लूट ली. सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव के अवधकिशोर यादव अपनी गाड़ी से रविवार को अपने मित्र रफी अहमद के परिवार को पहुंचाने के लिए कुचायकोट थाने के सिसवन गांव गये थे. वापसी के क्रम में वे गोपालगंज शहर में आकर नाश्ता कर अपने घर के लिए निकले. वे जैसे ही गोपालगंज-बड़हरिया पथ पर थावे थाना क्षेत्र के बंगरा पेट्रोल पंप के 100 कदम आगे बढ़े,

तो उजले रंग की स्काॅर्पियो द्वारा साइड मांगे जाने लगा. साइड देने के लिए उन्होंने अपनी गाड़ी सड़क की दायीं तरफ कर ली. उसी वक्त उनकी गाड़ी का रास्ता रोक कर स्कॉर्पियो में से तीन व्यक्ति उतर कर पिस्तौल दिखा कर धमकी देने लगे. बदमाशों ने उन्हें गाड़ी से उतार कर स्कॉर्पियो में बैठा कर हाथ रस्सी से बांध दिये और आंख गमछे से ढंक दिये. फिर कुछ दूरी पर ले जाकर अपराधियों ने बड़हरिया थाने के जगतपुरा गांव की सड़क के किनारे गाड़ी से उन्हें फेंक दिया. अपराधियों ने उनके पास पास मौजूद 12 हजार रुपये, मोबाइल, पर्स में रखे के कागजात भी ले लिये और उनकी गाड़ी लेकर फरार हो गये.

गाड़ी मालिक अवधकिशोर यादव ने थावे थाने में चार अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

महम्मदपुर : बेखौफ अपराधियों ने मोतिहारी के सब इंस्पेक्टर की बाइक हथियार के बल पर लूट ली. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गये. घटना रविवार की रात महमदपुर थाना क्षेत्र के एनएच 28 के ओवरब्रिज की है. पुलिस ने इस मामले में पांच अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी है. सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के निवासी तथा 2009 बैच के मोतिहारी में पदास्थापित सब इंस्पेक्टर एजाज आलम अपनी बाइक से अपने घर बड़हरिया जा रहे थे. महमदपुर के एनएच 28 पर स्थित ओवरब्रिज पर हथियार के बल पर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.
थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि उक्त अपराधी मोतिहारी और गोपालगंज की सीमा पर स्थित गंडक ब्रिज से ही उनका पीछा कर रहे थे. घटना के बाद दारोगा एजाज आलम ने महमदपुर थाना पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस उसी समय से अपराधियों के धर-पकड़ में जुट गयी. छापेमारी की जा रही है. पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लग पायी है.

Next Article

Exit mobile version